Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक पुलिस अधिक्षक अमित तुकाराम काम्बले ने लिया तैयारियों...

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक पुलिस अधिक्षक अमित तुकाराम काम्बले ने लिया तैयारियों का जायजा

595
0

गरियाबंद – गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधिक्षक अमित तुकाराम काम्बले आज बुधवार को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के खम्हारीपारा एवं देवभोग पहुचकर तैयारियों का जायजा लिया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल 19 नवम्बर से गरियाबंद जिले के प्रवास पर पहुच रहे है। इस दौरान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल बिन्द्रानवागढ़ एवं देवभोग में भेट मुलाकात कार्यक्रम के तहत सभी समाज प्रमुखो व क्षेत्र के जनता से मुलाकात करेगें और विभिन्न कार्यक्रमो में शामिल होंगे जिसके कारण प्रशासनिक अमला पूरी तरह तैयारियों में जूट गया है।

आज गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक एवं पुलिस अधिक्षक अमित तुकाराम काम्बले देवभोग ओड़िसा सीमा तक पहुचकर तैयारियों का जायजा लिया और हेलीपेड निर्माण कार्य की व्यवस्था देखा साथ ही स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पहुचकर बच्चो से चर्चा किया तथा स्थानीय प्रशासनिक अमला को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

इस दौरान एस डी ओ पी पुलिस मैनपुर अनुज गुप्ता,एस डी एम अर्पिता पाठक,सीईओ जनपद एम एल मण्डावी,तहसीलदार रमाकांत केवर्थ,थाना प्रभारी बोधन साहू,बीईओ देवनाथ बघेल एवं विभिन्न विभाग के कार्मचारी उपस्थित थे।