Home देश WhatsApp का नया फीचर है बेहद शानदार, शेयर कर सकेंगे हाई-क्वालिटी फोटो...

WhatsApp का नया फीचर है बेहद शानदार, शेयर कर सकेंगे हाई-क्वालिटी फोटो और वीडियो

25
0
इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स इमेज की क्वालिटी भेजने से पहले सेलेक्ट कर सकेंगेWhatsApp में नए बदलाव के साथ यूजर अब स्लो इंटरनेट स्पीड में फोटो शेयर कर सकते हैं।

नई दिल्लीWhatsApp पर बहुत जल्द एक नया फीचर आने वाला है जो यूजर को खूब पसंद आएगा। बता दें कि वॉट्सऐप के ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.14.16 को हाल में रिलीज किया गया था। वॉट्सऐप लार्ज लिंक प्रीव्यू पर लगातार काम कर रहा है। जिसके बाद ये माना जा रहा है इसकी कोडिंग में कंपनी बेस्ट क्वालिटी इमेज शेयरिंग के फीचर पर खासा जोर दिया जाएगा।

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप (वॉट्सऐप) यूजर की सुविधा के लिए नये-नये एक्सपेरिमेंट करता रहता है। बता दें कि वॉट्सऐप में यूजर अधिकतम 16 MB तक की साइज वाले फोटो और वीडियो को शेयर किया जा सकता था लेकिन अब  एप के तरीकों में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। अब हाई-रेजॉलूशन वीडियो या फोटो की क्वालिटी वॉट्सऐप पर कंप्रेस नहीं होगी । दूसरी तरफ नया फीचर अभी डिवेलपिंग फेज की तरफ है जिसे यूजर्स के लिए भी रोल आउट नहीं किया है।इस फीचर के आ जाने के बाद यूजर्स इमेज की क्वालिटी भेजने से पहले सेलेक्ट कर सकेंगे।वॉट्सऐप में नए बदलाव के साथ यूजर अब स्लो इंटरनेट स्पीड में फोटो शेयर कर सकते हैं। ऐसा करने के बाद यूजर अपने डेटा की बचत आसानी से कर सकते हैं। इस ऑप्शन के साथ फोटो की क्वालिटी कैसी होगी इसको लेकर कंपनी की तरफ से कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है

रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप लार्ज लिंक प्रीव्यू को फ्यूचर अपडेट के साथ जल्द जारी करेगा। जाहिर है नए फीचर को एंड्रॉयड और आईओएस पर भी टेस्ट किया जा रहा था।  फिलहाल नए फीचर पर कंपनी लगातार काम कर रही है।  इससे पहले सभी लार्ज प्रीव्यू को सपोर्ट नहीं करते हैं। लेकिन अब वॉट्सऐप छोटे थंबनेल को दिखाएगा। लार्ज लिंक प्रीव्यू अपडेट होते ही यूजर्स सीधे किसी लिंक को सेंड या रिसीव करते टाइम ज्यादा कंटेंट देख सकेंगे।