Home छत्तीसगढ़ भेंट-मुलाकात : बेलगांव में सीएम बघेल ने की कई घोषणाएं

भेंट-मुलाकात : बेलगांव में सीएम बघेल ने की कई घोषणाएं

26
0

भेंट मुलाकात कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री बघेल ने ग्राम मालघोरी में कीं 12 बड़ी घोषणाएं, लोगों की सुनीं समस्याएं, तुरंत किया निदान

रायपुर –मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को बालोद जिले में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे दिन डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मालीघोरी पहुंचे। पहले मुख्यमंत्री ने कुकुरदेव मंदिर में पूजा अर्चना की। उसके बाद पदयात्रा कर भेंट-मुलाकात स्थल तक पहुंचे। इस दौरान लोगों ने कोदो अनाज से तौल कर सीएम का स्वागत किया। सीएम ने मालीघोरी में कई विकास कार्यों की सौगात देने के साथ ही आमजन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुविधाओं के विस्तार के कई घोषणाएं की। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ग्राम बेलगांव ब्लॉक डोंगरगढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाएं

1. ग्राम बेलगांव में निस्तारी तालाब का सौंदर्यीकरण और नाली निर्माण किया जायेगा।

2. देवकट्टा जलाशय की नहरो का सीसी लाइनिंग का कार्य करवाया जायेगा ।

3. कुकरापाट जलाशय का निर्माण कराया जायेगा

4. मुढ़ीपार में पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी ।

5. टोला गांव में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।

6. हाई स्कूल गाड़ाघाट एवं घोटिया के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करेंगे।

7. हायर सेकेंडरी स्कूल टोला गांव जो हाई स्कूल भवन में संचालित है, उसके लिये दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जायेगा।

8. ठेलकाडीह के हायर सेकेंडरी स्कूल में भी दो अतिरिक्त कमरे बनवायेंगे।