Home छत्तीसगढ़ प्रदेश में सड़कों की पेच रिपेयरिंग युद्धस्तर पर जारी

प्रदेश में सड़कों की पेच रिपेयरिंग युद्धस्तर पर जारी

17
0

अम्बिकापुर – नगर निगम अम्बिकापुर के अंदरूनी और बाहरी सड़कों का पेच रिपेयरिंग कार्य लोक निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सड़क मरम्मत में तेजी लाने के कड़े निर्देश एवं बारिश थमने के कारण सम्बंधित विभागों द्वारा पेंच रिपेयरिंग का कार्य तेजी से शुरू किया गया है। शहर से निकलने वाली बनारस मार्ग एवं मनेन्द्रगढ़ मार्ग में पेंच रिपेयरिंग कार्य तेजी से जारी है। इसके साथ ही शहर के अंदरूनी मार्गां को नगर निगम द्वारा मरम्मत कराया जा रहा है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को पीएमजीएसवाय द्वारा नवीनीकरण व पेच रिपेयरिंग किया जा रहा है।

ज्ञातव्य है कि विकास का एक आधार अच्छी सड़कें भी है। अच्छी सड़कें होने से आवागमन व परिवहन सुगम होती है जिससे कम समय पर गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही दुर्घटना कम होती है व वाहनों में मरम्मत व्यय भी कम होता है। यही कारण है कि राज्य शासन द्वारा सड़कां का जाल बिछाने के काम को प्राथमिकता दिया जा रहा है।