Home छत्तीसगढ़ कार्तिक पूर्णिमा पर पैरी उदगम भाठीगढ़ पहाड़ी क्षेत्र में आवंला वृक्ष की...

कार्तिक पूर्णिमा पर पैरी उदगम भाठीगढ़ पहाड़ी क्षेत्र में आवंला वृक्ष की पूजा अर्चना कर परिवार साथ लिए पिकनिक का आनंद

46
0

ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके दीपदान किया गया

मैनपुर– आज मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तहसील मुख्यालय मैनपुर से तीन कि.मी. दूर क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थल पैरी उदगम भाठीगढ़ में सुबह से परिवार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुचकर जहां नदी तलाब में स्नान कर दीपदान किया एवं पूजा अर्चना किया गया वहीं बड़ी संख्या में लोग आंवला वृक्ष के नीचे अनेक प्रकार के पकवान बनाकर पूजा अर्चना कर सामूहिक रूप से भोजन ग्रहण किए वहीं क्षेत्र के जाड़ापदर,जिड़ार,देवधारा एवं तौरेंगा क्षेत्र के पर्यटन स्थलो में भी आज पिकनिक मनाने बड़ी संख्या में लोग पहूचें।

कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके दीपदान एवं पूजा अर्चना व दान करने का विशेष महत्व है विशेष फल की विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है आंवला नवमी के अलावा इस दिन भी लोग आंवले के वृक्ष की पूजा करके आंवले के वृक्ष केनीचे बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं।

इसे त्रिपुरी पूर्णिमा भी कहा जाता है पौराणिक मान्यता के अनुसार इस तिथि पर भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक दैत्य का वध किया था इस कारण इसे त्रिपुरा पूर्णिमा भी कहा जाता है इसी दिन कार्तिक पूर्णिमा पर ही भगवान विष्णु ने मत्स्य अवतार भी लिया था । इसलिए भी इस दिन गंगा में तालाबों में सरोवरों में स्नान का विशेष महत्व है