Home छत्तीसगढ़ भानुप्रतापपुर उपचुनाव – बीजेपी 11 नवंबर को करेगी प्रत्याशी के नाम का...

भानुप्रतापपुर उपचुनाव – बीजेपी 11 नवंबर को करेगी प्रत्याशी के नाम का ऐलान

23
0

रायपुर – भाजपा ने दावेदारों के नामों पर विचार करने के लिए पर्यवेक्षक बनाए हैं। पूर्व सांसद रामविचार नेताम की अगुवाई में बुधवार को भानुप्रतापपुर जाएंगे, और स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा कर दावेदारों के नामों पर चर्चा करेंगे। पर्यवेक्षकों में सांसद संतोष पांडेय, विधायक शिवरतन शर्मा, और रंजना साहू हैं। भाजपा चुनाव समिति की बैठक में पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर पैनल तैयार किया जाएगा। इसके बाद हाईकमान को भेजी जाएगी। पार्टी संभवत: 11 तारीख को प्रत्याशी घोषित कर सकती है।

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय : मंत्री रविंद्र चौबे

5 दिसंबर को भानुप्रतापपुर में मतदान को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कांग्रेस की जीत तय है। इससे पहले भी चार उपचुनाव कांग्रेस जीती है। वहीं एसटी आरक्षण मुद्दे को लेकर राज्यपाल द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि राज्यपाल को रोजाना के कामों की जानकारी दी जाती है। अगर वह कोई जानकारी चाहेंगे तो उपलब्ध कराएंगे। चौबे ने कहा कि हम आदिवासियों के अधिकार के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज जो परिस्थितियां बनी है उसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।