Home छत्तीसगढ़ जान बचाकर भागे एसडीएम, जनसुनवाई के दौरान तोड़फोड़ करने लगे ग्रामीण

जान बचाकर भागे एसडीएम, जनसुनवाई के दौरान तोड़फोड़ करने लगे ग्रामीण

48
0

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई में हुए हंगामे का वीडियो सामने आया है। बिलासपुर के मस्तूरी में ACC सीमेंट जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। इस हंगामे में आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर तोड़-फोड़ भी की है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी।

दरअसल मस्तूरी अंतर्गत ग्राम लोहर्सी सोन में ACC सीमेंट का प्लांट का प्लांट लगना है। इससे आस-पास के लगभग 10 से भी अधिक गांव प्रभावित हो रहे हैं। इनमें बुहारडीह, गोडाडीह, टाँगर, लोहर्सि, घोडाडीह, भुरकुंडा शामिल हैं। इसके चलते यहां के ग्रामीण भड़के हुए हैं। ग्रामीण इस सीमेंट प्लांट का जमकर विरोध कर रहे हैं। वहीं, सीमेंट प्लांट की जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है।

इस योजना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जनसुनवाई में जमकर तोड़फोड़ भी की है। सुनवाई शुरू होने से पहले ही यहां लोगों की तोड़फोड़ शुरू हो गई। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों को देख एडीएम मौके से भाग निकले। जनसुनवाई में एसडीएम समेत आला अफसर और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रही। बावजूद मौके पर तनाव की स्थिति को काबू नहीं कर सकी।