Home छत्तीसगढ़ गुजरात चुनाव की तारीखों का हो रहा ऐलान; मुख्य आयुक्त बोले- इस...

गुजरात चुनाव की तारीखों का हो रहा ऐलान; मुख्य आयुक्त बोले- इस बार 4.9 करोड़ वोटर

45
0
गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो रहा है. चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह गुजरात का विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकता है. चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी.

नई दिल्ली –  गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो रहा है. निर्वाचन आयोग (ईसी) गुजरात विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषणा कर रहा है. माना जा रहा है कि पिछली बार की तरह इस बार भी गुजरात में 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हो सकता है. फिलहाल, गुजरात में बीते ढाई दशक से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और इस बार आम आदमी पार्टी की एंट्री से त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद है. बहरहाल, मौजूदा गुजरात विधानसभा का कार्यकाल अगले साल 18 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. तो चलिए जानते हैं।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कर रहा चुनाव आयोग

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 51,000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित हैं, जिनमें 34,000 से ज्यादा ग्रामीण इलाकों में हैं. हम मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के लिए वोट डालने में शहरी लोगों की उदासीनता पर गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं. इतना ही नहीं, हम मतदाता जागरूकता अभियान चला रहे हैं.

चुनाव आयोग की मुख्य बातें
-दिव्यागों के लिए 183 पोलिंग स्टेशन्स होंगे.
-महिलाओं के लिए 1274 विशेष केंद्र
-4.9 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
-142 आदर्श मतदान केंद्र बनेंगे
-51782 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे
-3 लाख 24 हजार 420 वोटर पहली बार वोट करेंगे नए मतदाता

मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे – चुनाव आयोग

प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग के मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राज्य में 142 मॉडल पोलिंग स्टेशन होंगे और 1274 पोलिंग स्टेशन ऐसे होंगे, जिनमें सिर्फ महिलाओं की तैनाती की जाएगी.

गुजरात में 4.6 लाख नए वोटर होंगे- चुनाव आयुक्त

मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने मोरबी हादसे पर दुख जताया. मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि गुजरात में कुल 4.9 करोड़ मतादाता हैं, जिनमें 3.25 लाख नए वोटर हैं. इतना ही नहीं, 51782 मतदान केंद्र होंगे. इतना ही नहीं, 142 आदर्श मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार करेंगे तारीख का ऐलान

गुजरात चुनाव की घोषणा को लेकर चुनाव आयोग की पूरी तैयारी हो चुकी है. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के आलावा दूसरे आला अधिकारी मौजूद हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.