मैनपुर – कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाने वाला पर्व देवउठनी जिसे प्रबोधिनी एकादशी भी कहा जाता है 4 नवंबर शुक्रवार को मनाया जाएगा दुर्गा मंदिर मैनपुर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी जिसे देवशयनी एकादशी कहा जाता है से लेकर कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तक भगवान विष्णु क्षीर सागर में शयन करते हैं भगवान श्री विष्णु कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को निद्रा से जागते हैं .
इस कारण सभी शास्त्रों में इस एकादशी का फल अमोघ पुण्य फलदाई बताया गया है इस दिन भगवान शालिग्राम और तुलसी का विवाह धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूरे विधि विधान से किया जाता है और इसी दिन से सभी मांगलिक कार्य शादी विवाह आदि प्रारंभ हो जाते हैं भगवान शालिग्राम और तुलसी का विधिवत विवाह पूजन करने से घर में सुख शांति और मंगल होता है क्योंकि भगवान स्वयं मंगल भवन अमंगल हारी हैं