बीजापुर रामचन्द्रम एरोला– रामचन्द्रम एरोल – जिले में लगातार ठेकेदारी की पद्धति से मजदूरों कि मेहनत की वजह से ठेकेदार मोटी रकम कमाने के लिए बाहरी टेंडर के माध्यम से कार्य तो लेते हैं जब मजदूरों की बारी आती है भुगतान करने की तो आनाकानी करते दिखते हैं कई ऐसे मामले पूर्व में भी देखने को मिले वही बात करें बस्तर में रोजगार को लेकर अन्य जिलों में लोगों के पलायन आम बात है इसके कई मायने निकलते हैं तो कहीं लोग अलग-अलग तर्क भी देते हैं लगातार एक तरफ छत्तीसगढ़ सरकार महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ ही हर वर्ग को मजबूत करने की दिशा में कार्य करने की बात तो कहती है।
वहीं जिला प्रशासन भी इस पर लगातार विकास के दावे भी करता है कुछ हद तक तो सही है पर जब भी ठेका पद्धति की बात आती है तो ठेकेदारों की मनमानी कहीं ना कहीं देखने को मिलती है।
ऐसा ही मामला बीते दिन 19 अक्टूबर 2022 को बीजापुर के न्यू बस स्टैंड में इंतजार करते मजदूरों की मजबूरी देखने को मिली संबंधित ठेकेदार ने बस्तरनार से अपनी काम करवाने मजदूरों को लाया था । धान कटाई के लिए वे मजदूर अपने घर जाने निकले थे वे सुबह के 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक भूखे पड़े रहे ठेकेदार ने इन्हें मजदूरी पैसा देना तो दूर उन्हें भोजन की व्यवस्था करने में नाकाम रहा शाम तक ।
इस पर मीडिया की नजर पड़ी संबंधितों ने जिस ठेकेदार का नाम बताया वह ठेकेदार नहीं बल्कि साइड ठेकेदार का कार्य को देखने वाला बताया गया वहीं ठेकेदार कृति कंट्रक्शन जगदलपुर का बताया गया। वही मोटी रकम यहीं मजदूरों के काम करने की वजह से वे हासिल करते हैं, मजदूरों को मजदूरी देने की बात आई तो कई घंटे भूखा रहना पड़ा और मीडिया के माध्यम से जनसंपर्क सोशल मीडिया व श्रम अधिकारी के व्हाट्सएप में फोटो शेयर किया गया।जिसकेे बाद स्थानीय प्रशासन हरकत में आई आनन-फानन में कॉल पर बात हुई हमारे बाद उनका साइट काम देखनेे वालाा से उसने 5:30 लगभग आटो के माध्यम से सभी मजदूरों को नगर पालिका के पीछे वर्तमान कार्य संचालित स्थान पर लेकर कुछ लोगों को पेमेंट करने की बात भी आई । वहीं 1 महीने की पेमेंट अब भी उन्हें नहीं मिला या जानकारी दिया गया सबसे बड़ी बात यह मजबूरों को मजदूरी देनी थी जिनसे मजदूरी करवाया जा रहा था ।
मजदूरी करने वालें लोगों का पंजीयन नहींं हुआ है बात सामने आ रही हैै मजदूरोंं की जुुुबानी। कृति कंस्ट्रक्शन कंपनी के पेमेंट पर्ची जब देखा इस बात की भी खुलासा जिसे मीडिया ने अपने फोन में फोटो भी खींच लिया और मजदूरों की वीडियो भी बनाया गया वहीं बंटी कुमार नमक मुंशी से भी बातचीत भी कैमरे में कैद की गई ।
श्रम पदाधिकारी प्रभारी बीजापुर का बयान
मीडिया के माध्यम से आया था 19 अक्टूबर को संज्ञान में कृति कंट्रक्शन कम्पनी के मजदूर कई घंटों से इंतजार मजदूरी के पैसा के लिए भूखा रहने का मामला जिस पर श्रम विभागीय कर्मचारी दल को भेजा गया जिसमें 13 मजदूरों की सूची मिली । संबंधितों को पेमेंट किया गया ।