Home छत्तीसगढ़ कार के नीचे एटमबम फटा , कार के सामने हिस्से के उड़े...

कार के नीचे एटमबम फटा , कार के सामने हिस्से के उड़े परखच्चे, बड़ी घटना टली

452
0

मैनपुर – मैनपुर क्षेत्र में दीपावली सोमवार रात को एक बड़ी घटना टली एक कार के नीचे एटम बम फूट जाने से कार के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए और कार में बैठे सवार लोग बाल-बाल बचे हालांकि एटम बम फूटने से कार बंद हो गई जिसे घंटों सुधार के बाद कार सवार अपने घर के तरफ बढ़े , मिली जानकारी के अनुसार दीपावली त्यौहार मनाने रायपुर से ओडिशा निवासी रमेन अग्रवाल और उसके परिजन नेशनल हाईवे 130 सी मार्ग से अपने ओडिशा नवरंगपुर जा रहे थे कि मैनपुर से तीन किलोमीटर दूर ग्राम गौरघाट मुख्य मार्ग में कुछ बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे और सड़क में एटम बम लगाए थे कार चालक इतना तेज रफ्तार में था कि उन्होंने एटम बम को नहीं देखा और उसके ऊपर कार चढ़ा दिया जैसे ही कार एटम बम के ऊपर चढ़ा एटम बम कार के नीचे फट गया जिससे कार के सामने हिस्से के कुछ भागों की परखच्चे उड़ गए और कार बंद हो गई यह घटना रात 9:00 बजे के आसपास की है कार चालक परेशान हो गया और मैनपुर से मैकेनिक बुलाकर लगभग दो घंटे तक कार को सुधार करने के बाद अपने घर ओडिशा के तरफ रवाना हुआ,

हालांकि कार चालक ने अपनी गलती को महसूस किया क्योंकि बच्चे यहां पर पटाखा फोड़ रहे थे और कार तेज गति में होने के कारण चालक फटाका को नहीं देख पाया और कार को चढ़ा दिया इस तरह एक बड़ी दुर्घटना घटते घटते टली ,