मुंबई – दिवाली के दिन भारतवासियों का सीना तब गर्व से चौड़ा हो गया जब खबर आई कि ब्रिटेन में एक भारतीय मूल के शख्स को प्रधानमंत्री के रूप में चुन लिया गया है। अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का नाम है ऋषि सुनक। ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले अश्वेत पीएम हैं, जो कि हिंदू हैं। उनको हर तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं। ऐसे में अमिताभ बच्चन कैसे पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी अपने लेटेस्ट पोस्ट में खुशी जताई है और ऋषि सुनक पर गर्व किया है।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह देश-दुनिया में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखते हैं। ऐसे में जब भारतीय मूल के शख्स ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं तो अमिताभ बच्चन का रिएक्शन आना तो लाजमी था। अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट साझा करते हुए ऋषि सुनक को बधाई दी और ब्रिटेन पर तंज कसा। अपने ऑफिशियल अकाउंट पर बिग बी ने लिखा, ‘भारत माता की जय, अब ब्रिटेन के पास अपने देश की ओर से प्रधानमंत्री के रूप में एक नया वायसराय है।’
बता दें कि अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- 200 साल की गुलामी का बदला आज ले लिया गया है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- सर आपने तो दो लाइनों में पूरा खेल कर दिया।
बता दें कि ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक यूनाइटेड किंगडम के पहले हिंदू और अश्वेत प्रधानमंत्री बने हैं। 28 अक्टूबर को वो प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसी खुशी में भारत में भी जश्न का माहौल है। जिस ब्रिटेन ने वर्षों तक भारत में राज किया है वहां का प्रधानमंत्री भारतीय मूल का बनने जा रहा हो तो गर्व होना लाजमी है।