रायपुर – ग्राम कठिया में अघोषित शराब भट्ठी चलने की वजह से आसपास के ग्रामों का माहौल खराब होने से आक्रोशित ग्रामों के ग्राम प्रमुखों का ग्राम टेकारी में बैठक होने व इसके खिलाफ मोर्चा खोलने की जानकारी मंदिरहसौद थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा को देने के बाद शराब बिक्री नियंत्रण में है पर थमा नहीं है । थाना प्रभारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है । दीपावली त्यौहार संपन्न होने के बाद समीक्षा बैठक कर आगामी रणनीति बीते बैठक में शामिल ग्रामों के ग्रामीण करेंगे ।
ज्ञातव्य हो ग्राम कठिया में चल रहे अघोषित भट्ठी को बंद करा पाने में कठियावासियों के असफलता व इसकी वजह से आसपास के लगे ग्राम टेकारी , कुंडा , अमेरी , सकरी , जावा , तुलसी व सोनभट्ठा आदि का माहौल खराब होने से आक्रोशित इन ग्रामों के ग्राम प्रमुखों की बैठक बीते दिनों ग्राम टेकारी में आहूत की गयी थी । इस बैठक में उपस्थित ग्राम कठिया के सरपंच ने विफलता को स्वीकारते हुये खोले जाने वाले मोर्चा को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया था । बैठक के पूर्व ही संयोगवश थाना अमला ने इस ग्राम के प्रमुख शराब कोचिया संजय धृतलहरे को 35 पौव्वा शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की थी ।
इसके खिलाफ गैरजमानतीय अपराध का मामला पा इसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था पर 4 दिन ही जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हो गांव वापस लौट आया है । इधर इसके जेल में रहने के बाद भी कठिया में अवैध शराब बिक्री थमा नहीं । इस ग्राम के 2 – 3 शराब कोचियों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेजा जा चुका है पर इनके जेल में रहने के बाद भी इसके परिवार द्वारा शराब बेचना नहीं छोड़ा जाता । यही स्थिति अब भी रही । ग्रामीणों के अनुसार अब भी ग्राम में अवैध शराब बिक्री जारी है पर अब अघोषित भट्ठी का माहौल नहीं है व स्थिति नियंत्रण में है ।
अब ग्राम मे पियक्कड़ों का मजमा नहीं लग रहा पर गुपचुप तरीके से मदिराप्रेमियो को शराब उपलब्ध कराया जा रहा है । क्षेत्र में शराब विरोधी मुहिम में सक्रिय किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने ग्रामीणों से इसकी जानकारी मिलने की पुष्टि करते हुये बताया कि लगभग 75 प्रतिशत सुधार की जानकारी मिली है व थाना प्रभारी के जानकारी में भी आ जाने की बात कही है । उन्होंने बताया है कि आयोजित हुये बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार दीपावली त्यौहार संपन्न होने के बाद मोर्चा खोलने वाले ग्रामों में से किसी ग्राम में बैठक आहूत कर समीक्षा पश्चात आगामी कार्यवाही का निर्णय ले प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर ध्यानाकर्षण कराया जावेगा ।