Home छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के साथ शुरू होगी धान खरीदी, 110 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य;...

राज्योत्सव के साथ शुरू होगी धान खरीदी, 110 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य; 31 अक्तूबर तक होगा पंजीकरण

31
0
अफसरों ने बताया कि प्रदेश में धान खरीदी के लिए प्रारंभिक तैयारियां पूरी  कराने सभी जिलों के कलेक्टर और जिला विपणन अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। धान खरीदी की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी भी शासन की ओर से नियुक्त किए जा चुके हैं। 

रायपुर  – छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस यानी राज्योत्सव के साथ ही एक नंवबर से धान खरीदी शुरू होगी। राज्य सरकार की ओर से इस बार 110 मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए एक जुलाई से किसानों का पंजीयन शुरू किया गया है, जो कि 31 अक्तूबर तक चलेगा। अब तक 24 लाख 62 हजार किसान अपना पंजीयन करा चुके हैं। इनमें 60 हजार 878 नए किसान शामिल हैं। अफसरों के मुताबिक, धान खरीदी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बाकी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग जारी है।

30.44 लाख हेक्टेयर रकबे का हुआ पंजीयन
खाद्य विभाग के सचिव टोपेश्वर वर्मा ने बताया कि पिछले खरीफ वर्ष से 24.05 लाख किसानों को कैरिफॉरवर्ड किया गया है। प्रदेश में इस साल करीब 30.25 लाख हेक्टेयर रकबा का पिछले खरीफ वर्ष से कैरी फारवर्ड और 0.49 लाख हेक्टेयर रकबे का नए पंजीकरण के साथ 30.44 लाख हेक्टेयर रकबा हो गया है। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर किसानों से धान की खरीदी की अधिकतम सीमा 15 क्विंटल प्रति एकड़ लिंकिंग सहित निर्धारित की गई है।

धान खरीदी के लिए सॉफ्टवेयर का ट्रायल रन अगले सप्ताह
खाद्य विभाग के अफसरों ने बताया कि मिल रजिस्ट्रेशन का काम भी शुरू हो चुका है। धान खरीदी केंद्रों में अवैध धान की आवक रोकने और संवेदनशील उपार्जन केंद्रों की पहचान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के संबंध में सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश जारी का दिए गए हैं। धान खरीदी के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने की तिथि भी निर्धारित कर दी गई है। सॉफ्टवेयर में आवश्यक प्रावधान कर लिया गया है, जिसका ट्रायल रन अगले सप्ताह में किया जाना है।