नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार का कहना है कि पहले ठेका एजेंसी ने कनेक्शन देने का काम किया था। नगर निगम ने हाल ही में इसे टेक ओवर किया है। ऐसे बिल जनरेट करते समय तकनीकी त्रुटि हुई है। जिसकी जांच कर सुधार किया जाएगा।
रायगढ़ – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम ने हनुमान जी को वॉटर टैक्स बकाए का नोटिस भेजा है। इस नोटिस में हनुमान जी पर 400 रुपए बकाया बताते हुए टैक्स जमा करने को कहा गया है। खास बात यह है कि हनुमान जी को जो नोटिस भेजा गया है, उसमें श्रीमति बजरंग बली लिखा गया है। फिलहाल मामला सामने आने के बाद नगर निगम भाजपा के निशाने पर आ गया है। BJP ने निगम पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगाया है। दूसरी ओर निगम जांच की बात कह रहा है। इससे पहले रायगढ़ में राजस्व विभाग भी भगवान शिव को अवैध कब्जे का नोटिस भेज चुका है।