नई दिल्ली – कांग्रेस को 24 साल बाद आज पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है। वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर में से किसी एक को चुनने के लिए सोमवार को 9,500 से अधिक वोट पड़े। वोटों की गिनती जारी है। शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है।
137 साल के इतिहास में छठी बार कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव
कांग्रेस के नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी
मधुसूदन मिस्त्री दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे
सोमवार को हुआ था मतदान
खरगे को चुनाव जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा
शाम तक आ सकते हैं नतीजे
जो भी नया अध्यक्ष बनेगा वह सोनिया गांधी की जगह लेगा, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी की हार के बाद राहुल गांधी के पद से हटने के बाद अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। शाम तक परिणाम घोषित होने की संभावना है। मल्लिकार्जुन खरगे को चुनाव जीतने के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।
शशि थरूर ने लगाया मतगणना में धांधली का आरोप
थरूर ने मांग की है कि यूपी के सभी वोटों को अवैध माना जाए.
गौरव गोगोई ने सोनिया गांधी का जताया आभार
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के मतगणना एजेंट गौरव गोगोई ने कहा है कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमने इतने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराया. गोगोई ने कहा कि हम सोनिया गांधी के प्रति भी आभार महसूस करते हैं जिन्होंने मुश्किल समय में पार्टी की कमान संभाली. आने वाले समय में और मजबूत करेगी कांग्रेस.
मधुसूदन मिस्त्री के संपर्क में बने हुए हैं- सलमान सोज
कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर के चुनाव एजेंट सलमान सोज ने कहा है कि हम मधुसूदन मिस्त्री के कार्यालय के साथ लगातार संपर्क बनाये हुए हैं. सोज ने कहा कि उन्हें कई अलग-अलग मुद्दों के बारे में अवगत किया गया है.
कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन ?
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कांग्रेस मुख्यालय में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि आज दोहपर तक नतीजे आ सकते हैं. इसके बाद तय हो जाएगा कि कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन होगा.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव वोटों की गिनती शुरू
कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. लंबे समय के बाद यहा पहला मौका है जब कोई नेहरू-गांधी से इतर कांग्रेस की कमान संभालेगा.
थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणनाकांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंच गये हैं, पार्टी अध्यक्ष चुनाव के लिए वोटों की गिनती शीघ्र ही शुरू होगी. पार्टी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के मतगणना एजेंट गौरव गोगोई भी मुख्यालय पहुंचे.
कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती
शशि थरूर या मल्लकार्जुन खड़गे में से कांग्रेस का नया अध्यक्ष जो भी बने उसके सामने कई चुनौतियां होंगी. नये अध्यक्ष के सामने सबसे बड़ी चुनौत दो बड़े राज्य गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आ रही है.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव 2022: सोमवार को हुआ था मतदान
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 9 हजार 3 सौ डेलिगेट्स ने बीते सोमवार को मतदान किया. बता दें, अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय समेत देशभर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग हुई थी.
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: 24 साल में पहला गैर नेहरु-गांधी अध्यक्ष होगा
कांग्रेस पार्टी को आज 24 साल में अपना पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिलेगा. वोटों की गिनती दिल्ली में AICC मुख्यालय में सुबह 10 बजे शुरू होगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर (Shashi Tharoor) मैदान में हैं
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: फैसले का दिन
कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव में मतदान प्रक्रिया सोमवार को ही खत्म हो गयी थी, अब सबको इंतजार है नतीजों का. आज फैसला हो जाएगा कि कांग्रेस का अलगा अध्यक्ष कौन होगा. मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे या शशि थरूर. बता दें ढ़ाई दशकों बाद यह पहला मौका है जब नेहरू-गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव में खड़ा नहीं हुआ है.