जगदलपुर – जिले के नगरनार स्टील प्लांट में शुक्रवार को मजदूर संगठनो द्वारा लगभग 02 घंटे तक प्लांट के सभी द्वार बंद कर मुख्य द्वार पर डीमर्जर के विरोध में प्रदर्शन किया ।उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ज्ञापन स्टील श्रमिक यूनियन एवं संयुक्त इस्पात मजदूर संगठन ने स्थानीय प्रबंधन को सौंपा। इस दौरान डीमर्जर के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।
मजदूर संगठन नेताओं ने बताया कि सभी की एक मांग है कि केंद्र सरकार एवं एनएमडीसी प्रबंधन सिर्फ प्लांट के विषय में गंभीर है, लेकिन जिनकी जमीन में यह प्लांट बन रहा है और जिन्होंने एक सार्वजनिक कम्पनी को जमीन दी, उनके विषय में कोई भी गंभीर नहीं है। डीमर्जर के बाद नियमित कर्मचारियों जो ज्यादातर स्थानीय है और भूप्रभावित है, वे किसके साथ रहेंगे और उनका भविष्य क्या होगा, क्योंकि उन्होंने एनएमडीसी लिमिटेड नवरत्न कम्पनी को जमीन दी है। सभी की एक मांग है कि वे सम्मान पूर्वक वहीं रहना चाहते हैं। प्रबंधन यदि स्पष्ट नहीं करती है तो प्रभावित कर्मचारी हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान बड़ी संख्या में मजदूर संगठन से जुड़े सदस्य मौजूद थे।