इस्तांबुल – पिछले काफी समय से यह देखा जा रहा है कि अब उड़ती फ्लाइट पर भी काफी झगड़े सामने आ रहे हैं. इसके साथ ही फ्लाइट की दुर्घटना के भी मामले बढ़ गए हैं. इसी बीच झगड़े का एक और मामला सामने आया है.
यह सब तब हुआ जब किसी बात को लेकर यात्री और केबिन स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई. यह इतनी आगे बढ़ गई कि यात्री ने उसकी उंगली काट ली और फिर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.
इस्तांबुल से इंडोनेशिया जा रही थी फ्लाइट
दरअसल, यह मामला टर्किश एयरलाइंस से जुड़ा हुआ है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक की यह फ्लाइट इस्तांबुल से इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता जा रही थी. हालांकि इस फ्लाइट के बीच में कई स्टॉप भी थे और कई जगह रुकना भी था. इसी बीच जकार्ता पहुंचने से पहले एक यात्री नशे में पाया गया. उसकी पहचान इसलिए हो पाई क्योंकि वह स्टाफ से उलझ गया.
फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई
जब स्टाफ ने उसकी हरकतों का विरोध किया और उसे समझाने का प्रयास किया तो वह और भी उलझ गया. इसके बाद उसने स्टाफ की उंगली को उसने अपने दांतों से चबाकर काट दिया. इतना ही नहीं वह पानी की बोतलें भी इधर-उधर फेंकने लगा. आखिरकार इस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कुआलानामु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कराई गई.
अपने आप को काबू में नहीं कर पाया
रिपोर्ट्स में इस बात का भी जिक्र है कि यह यात्री कोई आम यात्री नहीं था बल्कि एक एयरवेज में कुशल पायलट था लेकिन नशे के चलते वह अपने आप को काबू में नहीं कर पाया. फिलहाल मामले के बाद उसे कुआलानामु में उतार दिया गया. वहीं एयरलाइंस ने इस घटना के जांच के आदेश दिए हैं.