रायपुर – छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई जारी है. इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है.
जांजगीर चांपा जिले से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा, 40 घंटे से कार्रवाई हो रही है. ऑफिशियल बयान जारी करना चाहिए. लगातार डराने की कोशिश हो रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं.
सीएम बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली है. मैंने पहले भी कहा है कि चुनावी दौरा होता है और इधर कार्रवाई शुरू होती है. असम में विधानसभा चुनाव के दौरान कार्रवाई हुई. झारखंड में चुनाव के दौरान कार्रवाई हुई और अब हिमांचल प्रदेश गया और कार्रवाई हो रही है. आखिर कांग्रेस शासित राज्यों में ही कार्रवाई क्यों की जा रही है ? जो सबूत के साथ शिकायत की है उन मामले पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?