स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि हिंदूस्तान में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है, जहां टॉपर्स को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जा रही है। इन बच्चों के चेहरों पर जो खुशी है वही इसकी सफलता है।
रायपुर – छत्तीसगढ़ की बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यार्थियों की इच्छा शनिवार को पूरी हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के बाद रायपुर में 119 मेधावाी छात्र-छात्राओं को हेलीकॉप्टर से सैर कराई गई। बच्चों की यह आनंदमयी यात्रा (जॉय राइड) सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गई थी। इसके बाद एक छोटे से हवाई सफर ने बच्चों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला दी। दरअसल, यह सब हुआ एक बच्ची की जिद के चलते, जिसकी हेलीकॉप्टर में उड़ान भरने की इच्छा को मुख्यमंत्री बघेल ने आदेश में बदल दिया।