दशहरा उत्सव समिति द्वारा मैनपुर में किया जा रहा है जोर शोर से तैयारी
मैनपुर– तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखण्ड क्षेत्र में आज बुधवार को विजयी दशमी का पर्व पर रामलीला का मंचन कर रावण के पुतले का दहन किया जायेगा और जमकर आतिशबाजी किया जायेगा।
दशहरा उत्सव समिति मैनपुर के अध्यक्ष एंव सरपंच ग्राम पंचायत मैनपुर बलदेव राज ठाकुर ने बताया परम्परा अनुसार प्रतिवर्ष की भांति मैनपुर में रामलीला का मंचन किया जायेगा और आकर्षक आतिशबाजी के साथ रावण के पुतले का दहन किया जायेगा जिसका पूरा तैयारी किया जा चूका है उन्होने सभी क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है वहीं दूसरी ओर पूरे विकासखण्ड क्षेत्र में दशहरा पर्व धुमधाम के साथ मनाने की तैयारी किया जा रहा है ग्राम नवमुड़ा,भाठीगढ़,हल्दीभाठा,जिड़ार,जाड़ापदर,गिरहोला,बोईरगांव,शोभा,गोना कुचेंगा क्षेत्र में दशहरा पर्व की तैयारी जोर शोर जारी है।