मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 05 किमी दूर ग्राम पंचायत देहारगुड़ा स्थित शासकीय हाईस्कूल को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार दिया गया है गरियाबंद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक ने स्वच्छ विद्यालय प्रमाण पत्र से विद्यालय को नवाजा।
इस दौरान कलेक्टर प्रभात मलिक ने शुभकामनाएं देते हुए और बेहतर कार्य करने की अपील की। इस मौके पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला मिशन समन्वयक श्याम चंद्राकर, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मैनपुर आर आर सिंह, गोविंद पटेल व विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक उपस्थित थे।
वही ग्राम देहारगुड़ा हाईस्कूल को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार मिलने पर देहारगुड़ा के सरपंच श्रीमति डिगेश्वरी सांडे, उपसरपंच शिवदयाल सांडे, सरपंच प्रतिनिधि लोकेश सांडे, पूर्व सरपंच देवन नेताम, पवन दीवान, गाड़ाराय, रोहन दीवान, जुगलाल दीवान, रामप्रसाद दीवान, त्यागी नेताम ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
कार्यक्रम में उपस्थित केशव प्रसाद अग्रवाणी, रघुवरसाय ध्रुव, विजय कुमार जगनायक, रिकेश्वर तारक, विश्राम प्रसाद वर्मा, टहलुराम पाड़े एवं समस्त छात्र -छात्राएं ने पुरस्कार मिलने पर और बेहतर करने का संकल्प लिया है।