Home छत्तीसगढ़ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज रेस्ट डे, केरल पहुंचकर यात्रा से जुड़ेंगे...

‘भारत जोड़ो यात्रा’ का आज रेस्ट डे, केरल पहुंचकर यात्रा से जुड़ेंगे छत्तीसगढ़ के सीएम

36
0

कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक 150 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी है. आज 1 दिन का रेस्ट डे रखा गया है. इसके बाद कल से फिर यात्रा शुरू हो जाएगी. ये जानकारी कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने दी है. आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी केरल पहुंचकर यात्रा में शामिल होने वाले हैं.

रायपुर  –  राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो यात्रा  निकाल रही है. पार्टी के कई दिग्गज नेता भी लगातार इस यात्रा में शामिल हो रहें हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर कन्याकुमारी में शामिल हो चुके हैं।इसी कड़ी में वे आज केरल जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा भी 16 और 17 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाली हैं. भारत जोड़ो यात्रा ने 10 सितंबर की शाम को केरल( keral) में प्रवेश किया। 19 दिन तक केरल के सात जिलों में ये यात्रा चलेगी।इस दौरान जिले में ये यात्रा करीब 450 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।