Home छत्तीसगढ़ पहली बार होने जा रहा सात दिवसीय ओलम्पिक खेल का आयोजन…

पहली बार होने जा रहा सात दिवसीय ओलम्पिक खेल का आयोजन…

24
0

भिलाई –  कोरोना महामारी ने बच्चों को खेल के मैदान से दूर कर मोबाइल और लैपटॉप की दुनिया से रूबरू करा दिया है। उन्हें दोबारा खेल मैदान तक लाने और खेलों से जोडऩे प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष और भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव जल्द ही मिनी ओलम्पिक का आयोजन करेंगे। भिलाई में होने वाले इस आयोजन में हर उस खेल को शामिल किया जाएगा जिसे देख बच्चे आकर्षित हो और दोबारा खेल मैदान से जुड़ सकें। विधायक देवेन्द्र ने कहा कि भिलाई का दूसरा नाम स्पोट्र्स सिटी भी है, एजुकेशन के साथ-साथ खेल में भी इसकी अलग पहचान है। यहां हर तरह के खेल होते हैं, लेकिन अब खेल मैदान सूने हो गए। गिने चुने खेल में ही खिलाड़ी रोजाना प्रैक्टिस में आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने कुछ ऐसे प्रयास होने चाहिए जिससे वे दोबारा खेल से जुड़ सकें। इसलिए कोविड का संक्रमण कम होते ही भिलाई में मिनी ऑलम्पिक गेम का आयोजन किया जाएगा।

होगा टैंलेट सर्च भी
विधायक ने बताया कि इस मिनी ओलंपिक में जीतने वाले खिलाडिय़ों सहित ऐसे खिलाडिय़ों को भी चिन्हित किया जाएगा जो कुछ ट्रेनिंग के बाद बेहतर परफार्मेंस दे सकते हैं। ऐसे खिलाडिय़ों का चयन कर वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उन खिलाडिय़ों की खेल प्रतिभा को निखारने मदद भी कराएंगे।
मिलेगी और सुविधा
बीएसपी के स्टेडियम और खेल मैदान के अलावा भिलाई में खेल के लिए और भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए नए खेल मैदान, स्टेडियम, इंडोर स्टेडियम जैसी खेल सुविधा पटरीपार भी उपलब्ध कराई जाएगी। ताकि पूरे शहर की खेल प्रतिभागओं को बेहतर मंच मिल सकें।