जांजगीर-चांपा – जांजगीर-चांपा में रविवार को हुए सड़क हादसे में एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई। ग्राम मेहंदी में ट्रेलर ने बाइक सवार छात्र राहुल भारती (17 वर्ष) को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल राहुल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मृतक बिलासपुर के भिलमी गांव का रहने वाला है।
शिवरीनारायण थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि बिलासपुर जिले का रहने वाला राहुल बाइक से पामगढ़ (जांजगीर-चांपा) की ओर जा रहा था। वो मेहंदी गांव पहुंचा ही था, तभी ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और ट्रेलर को जब्त किया गया।
इधर लगातार हो रहे सड़क हादसों से गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया था। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को फोन कर हादसे की सूचना दे दी गई है।
दूसरी घटना में शनिवार को ट्रेन से गिरकर हुई थी युवक की मौत
एक दूसरी घटना में शनिवार को उत्कल ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई थी। मृतक का नाम संत देव प्रकाश (उम्र 31) था। वो बिलासपुर का रहने वाला था। ASI दिलीप सिंह ने बताया कि मृतक जांजगीर-चांपा के मालखरौदा के ग्राम परसाडीह में शिक्षक था। शनिवार और रविवार दो दिन की छुट्टी मिलने पर वो अपने घर बिलासपुर जा रहा था।
शनिवार शाम को वो उत्कल ट्रेन से बिलासपुर के लिए रवाना हुआ, जहां दुर्घटनावश वो हसदेव नदी में गिर गया। इसकी सूचना चांपा स्टेशन मास्टर ने थाने में दी। पुलिस ने मृतक के शव को नदी से बरामद कर लिया है। रविवार को पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।