Home जिलों से गोंडी कोया पुनेम संस्कृति एंव सवैधानिक ज्ञान शिविर को लेकर मैनपुर में...

गोंडी कोया पुनेम संस्कृति एंव सवैधानिक ज्ञान शिविर को लेकर मैनपुर में बैठक आयोजित

97
0

मैनपुर – दो दिवसीय जिला स्तरीय संवैधानिक एवं गोंडी कोया पुनेम सांस्कृतिक ज्ञान शिविर का आयोजन आदिवासी विकास परिषद जिला गरियाबंद एवं जतमई ग्राम सभा संचालन समिति के तत्वधान में रखा गया है , जिसकी तैयारी हेतु आज मैनपुर मे लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में बैठक का आयोजन रखा गया था .

जिसमें शोप सिंह मंडावी ,महेंद्र नेताम , धनसिंह नेगी ,प्रताप मरकाम, पदम नेताम ,नरेंद्र धु्रव, निहाल नेताम, तोरण मंडावी ,सुभाष मरकाम ,परमेश्वर मरकाम, गोकर्ण नागेश, चंद्रसेन नेताम ,गज्जू पुजारी, उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में पांचवी अनुसूची पेसा एक्ट के साथ आदिवासी संस्कृति देव व्यवस्था के जानकार मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र से पहुंच कर युवाओं को प्रशिक्षण देंगे, यह कार्यक्रम जिला में पहली बार हो रहा है जिसके कारण युवा युवतियों में काफी उत्सुकता देखी जा रही है।