Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में बीजेपी का संगठन पूरा बदला, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष...

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का संगठन पूरा बदला, प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बदलने के बाद मोदी-शाह के करीबी बने नए प्रभारी

46
0

छत्तीसगढ़ बीजेपी की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी को हटा दिया गया है। उनकी जगह ओम माथुर को प्रभारी महासचिव बनाया गया है। माथुर को पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

रायपुर – छत्तीसगढ़ में बीजेपी एक साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में अभी से लग गई है। इसकी शुरुआत संगठन में बदलाव से की गई है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के बाद प्रभारी महासचिव भी बदल दिए गए हैं। डी पुरंदेश्वरी की जगह ओम माथुर को नया प्रभारी महासचिव बनाया गया है। खास बात यह है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के छत्तीसगढ़ में पैर पड़ते ही यह फैसला लिया गया है।

पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाने वाले ओम माथुर इससे पहले गुजरात के प्रभारी रह चुके हैं। पिछले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें प्रभारी बनाया गया था। यूपी की जीत में माथुर का बड़ा योगदान माना जाता है। माथुर आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचारक भी रह चुके हैं।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा आज ही पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। रायपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के आयोजन के ठीक बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी कर नए प्रभारी की नियुक्ति की जानकारी दी। हालांकि, नितिन नवीन अभी भी छत्तीसगढ़ के प्रभारी सचिव बने रहेंगे।नवभारत टाइम्स