बलौदाबाजार – अंबुजा सीमेंट कंपनी में दत्ता इंटरप्राइजेज के अंतर्गत मजदूर सुंदरलाल वर्मा आठ वर्षों से काम कर रहा था। बुधवार को अंबुजा सीमेंट कंपनी रवान में काम के दौरान मजदूर की तबीयत बिगड़ने और उसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के परिजन और ग्रामीण कंपनी के गेट पर शव रखकर मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
काम के दौरान उसे सिर में तेज दर्द हुआ। इसके बाद उसे अंबुजा सीमेंट के चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से रायपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान बुधवार को सुबह उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद अंबुजा सीमेंट संयत्र प्रबंधक और प्रशासनिक अधिकारी से परिजनों ने मुआवजे की लिखित मांग की कि कंपनी से 7.50-7.50 लाख रुपए मृतक सुंदरलाल वर्मा के दोनों पुत्रियों के अनन्या वर्मा और नीसू वर्मा के नाम एफडी किया जाए।
उसकी पत्नी को स्थायी नौकरी दी जाए।। फिर अधिकारियों की मध्यस्थता में मृतक की दोनों पुत्रियों के नाम पर साढ़े सात, साढ़े सात लाख रुपये उनके वयस्क होने तक के लिए उनके नाम पर फिक्स डिपॉजिट कराने पर सहमति प्रदान की गई।