सबसे ज्यादा इनकम टैक्स भरने वाले शख्स का तमगा पाकर इतराने वाले अभिनेता अक्षय कुमार की हाल की फिल्मों के निर्माता अब तक अपने नुकसान का हिसाब नहीं लगा पा रहे हैं। किस्मत उनकी अच्छी है कि इन दिनों वाशू भगनानी का लंदन में मिला पैसा वह हिंदुस्तान ला रहे हैं और वह भी सौ सौ करोड़ की खेपों में। अक्षय कुमार ये तो मानते हैं कि उनकी फिल्में उनकी गलतियों के चलते ही नहीं चल रहीं लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इस गलती को मानने के बाद भी अक्षय अपनी फीस कभी निर्माताओं को वापस नहीं करते हैं। अक्षय हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े खिलाड़ी कहलाते हैं, लेकिन इस खिलाड़ी ने भी इतनी गलतियां अपने करियर में की हैं कि अब उनका करियर किसी भी दिन हिट विकेट हो सकता है। चलिए आपको बताते हैं अक्षय की 10 चर्चित गलतियों के बारे में..
आते ही यशराज फिल्म्स से पंगा
अक्षय कुमार को पहली बार यशराज फिल्म्स की किसी पिक्चर में मौका फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में मिला। इस किरदार के लिए यश चोपड़ा और आदित्य चोपड़ा चाह रहे थे कि अक्षय कुमार अपने बाल छोटे करवा लें। लेकिन अक्षय कुमार की उन दिनों खिलाड़ी सीरीज चल निकली थी और वह बैक टू बैक ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ और ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ जैसी फिल्मों में काम कर रहे थे। बताते हैं कि आदित्य चोपड़ा के कहने पर भी अक्षय ने अपने बाल छोटे करने से मना कर दिया। और, इसे लेकर 11 साल तक यशराज फिल्म्स के दरवाजे अक्षय के लिए बंद रहे। 2008 फिल्म ‘टशन’ से उनकी वापसी हुई लेकिन फिल्म फ्लॉप रही। इसके 14 साल बाद फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में चंद्र प्रकाश द्विवेदी उन्हें लेकर यशराज फिल्म्स में आए पर ये फिल्म भी असफल रही।
लोकेशन पर कागजों पर चिपकाते हैं संवाद
अक्षय कुमार की फिल्मों को अगर ध्यान से देखें तो अक्षय कुमार फिल्म में जो डायलॉग बोलते है, उनमें उतार चढ़ाव नजर नहीं आता है। एक ही फ्लो में डायलॉग बोल जाते हैं। और, ऐसा इसलिए होता है कि अक्षय कुमार को डायलॉग याद नहीं होते हैं। वह कटर स्टैंड के ब्लैक बोर्ड पर लिखे डायलॉग पढ़कर बोलते है। जिससे उनके डायलॉग बोलने के अंदाज में इमोशंस नजर नहीं आते हैं। कई बार तो उनके संवाद सामने खड़े कलाकारों की पोशाकों पर भी प्रिंट लेकर चिपका दिए जाते हैं। अक्षय कुमार के करियर की यह सबसे बड़ी गलती है, जिसे उन्होंने आज तक नहीं सुधारा।
साल 2009 में एक फैशन वीक के दौरान रैंप वॉक कर रहे अक्षय कुमार ने सरेआम अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से अपने पैंट की जिप खुलवाई थी। उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना दर्शकों के बीच बैठी थीं तभी अक्षय रैंप पर वॉक करते हुए वहां पहुंचे हैं और अपनी पत्नी के आगे एक अजीब ढंग से खड़े हो गए। ट्विंकल ने भी आव देखा न ताव, आगे बढ़कर अपने पति के जींस की जिप खोल दी। उनकी इस हरकत के बाद जमकर बवाल मचा। कई लोगों ने तो ट्विंकल और अक्षय के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराने की मांग की थी।
‘रुस्तम’ में यूनिफार्म की नीलामी पर विवाद
साल 2016 में अक्षय कुमार ने फिल्म ‘रुस्तम’ नेवी ऑफिसर का किरदार निभाया था, इस फिल्म में उन्होंने पहनी अपनी कॉस्टयूम को नीलाम करने की बात कही थी, जिसके चलते काफी विवाद हुआ था इसके लिए अक्षय कुमार को काफी ट्रोल किया गया था। अक्षय कुमार दरअसल करने के बाद सोचने वाले इंसान हैं। वह सेट पर अक्सर ऐसी हरकतें कर जाते हैं जिन्हें देखकर लगता नहीं कि ये काम इतने पुराने कलाकार ने किया है।
फूहड़ कॉमेडी ने किया बंटाधार
अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में बहुत फूहड़ कॉमेडी की है। इन फिल्मों के निर्देशक बताते हैं कि ये सब गड़बड़झाला अक्षय कुमार बिना किसी स्क्रिप्ट के शूटिंग के दौरान ऐन मौके पर कर देते हैं। फिल्म ‘गुड न्यूज’ के एक डायलॉग के कारण भी अक्षय कुमार की खूब खिंचाई हुई थी। इस संवाद में अक्षय ने भगवान राम को लेकर भी मजाक किया था और लोगों ने इसे लेकर उन्हें ट्रोल भी खूब किया। इस फिल्म के बाद से ही अक्षय कुमार की फैमिली ऑडियंस खत्म हुई और उसके बाद से उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप होती गईं।
गुटखा कंपनी के विज्ञापन पर बवाल
अक्षय कुमार दावा करते हैं कि न तो वह सिगरेट पीते हैं और न ही उन्होंने कभी शराब को हाथ लगाया है। वह कई बार यह कहते हुए भी देखे गए कि वे किसी भी तरह का नशा नहीं करते है। लेकिन हाल ही में जब उन्होंने एक गुटखा कंपनी का विज्ञापन किया तो लोगों ने उनकी खूब फजीहत की और अक्षय कुमार को भी अपनी गलती का अहसास हुआ। उन्होंने लोगों से माफी मांगते हुए कहा कि इस तरह के विज्ञापन करने की गलती भविष्य में कभी नहीं करेंगे। लेकिन उनके करीबी बताते हैं कि अक्षय कुमार ने इस विज्ञापन का पैसा वापस नहीं किया।
प्रियंका चोपड़ा ने छोड़ दिया देश
हॉलीवुड जाकर बस चुकीं प्रियंका चोपड़ा को हिंदी सिनेमा से बाहर कराने वाले जिन गिनती के शख्सों की चर्चा मुंबई में खूब होती रही है, उनमें एक नाम अक्षय कुमार का भी है। हालांकि, एक मौका ऐसा भी आया जब फिल्म बनाने वालों ने फिल्म से प्रियंका की बजाय अक्षय को बाहर कर दिया था। ये वाकया फिल्म ‘बरसात’ में हुआ। अक्षय कुमार काफी शूटिंग करने के बाद भी प्रियंका को फिल्म से बाहर करने की जिद पर अड़ गए। लेकिन फिल्म बना रहे सुनील दर्शन ने अक्षय को ही बाहर कर फिल्म में बॉबी देओल को ले लिया।
आड़े वक्त काम आने वालों को रुलाया
अक्षय कुमार को करियर बचाने में जिस एक फिल्म का सबसे योगदान रहा है, वह है निर्देशक सुनील दर्शन की फिल्म ‘जानवर’। लेकिन, सुनील दर्शन को ही अक्षय ने सबसे ज्यादा रुलाया है। छह फिल्मों में साथ काम करने के बाद सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘दोस्ती’ शुरू की थी। ये फिल्म सुनील दर्शन उस रकम के एवज में बना रहे थे जो उन्होंने अक्षय को फिल्म ‘बरसात’ के लिए दी थी। लेकिन, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सुनील दर्शन इतना परेशान हुए कि फिर कभी अक्षय को लेकर उन्होंने काम ही नहीं किया।
‘सम्राट पृथ्वीराज’ पर बयान से दिक्कत
फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की रिलीज के पहले ही अक्षय कुमार ने ये कहना शुरू कर दिया था कि वह खुद भी अपने आपको पृथ्वीराज चौहान का किरदार करने के लिए सही नहीं मानते। उनका कहना था कि वह ये फिल्म सिर्फ फिल्म के निर्देशक चंद्र प्रकाश द्विवेदी के कहने पर कर रहे हैं, उन्हें शुरू से ये पता है कि वह पृथ्वीराज जैसे बिल्कुल नहीं दिखते। अक्षय के इस बयान के बाद लोगों ने फिल्म में रुचि लेना ही बंद कर दिया और फिल्म पहले तीन दिन में ही फ्लॉप हो गई।
कनाडा में जा बसने का सवाल
अक्षय कुमार के पास हिंदुस्तान की नागरिकता नहीं है। इसी वजह से उन्हें अक्सर ‘कनाडा कुमार’ कहकर ट्रोल किया जाता है। कनाडा सिटीजनशिप पर अक्षय कुमार कहते हैं ‘उन दिनों मेरी लगातार 14-15 फिल्में नहीं चली थीं तो, मुझे लगा कि मुझे कहीं और काम करना होगा। मेरा एक दोस्त कनाडा में रहता है, उसने मुझे वहां शिफ्ट होने की सलाह दी। मुझे लगा कि अगर किस्मत साथ नहीं दे रही है तो मुझे कुछ करना होगा। मैं वहां गया, नागरिकता के लिये आवेदन किया और मिल गई।’अमर उजाला से