मैनपुर – शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के मुख्य अतिथि में 5 सितंबर 2022 को राजभवन के दरबार हाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में राज्यपाल के हाथों गरियाबंद जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले मैनपुर विकासखण्ड के शिक्षक कमलकिशोर ताम्रकार विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उसरीजोर का सम्मान प्रशस्ति पत्र, शाल, श्रीफल, भेट कर सम्मानित किया गया। उनके इस सम्मान पर कलेक्टर प्रभात मलिक ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।
शिक्षक कमलकिशोर ताम्रकार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला उसरीजोर विकासखण्ड मैनपुर जिला गरियाबंद ने अपनी शिक्षकीय यात्रा सन् 1998 में विकासखण्ड मैनपुर से प्रारंभ की है। इनके द्वारा शिक्षण में नवाचार के अन्तर्गत बच्चों का, बच्चों के लिए, बच्चों के द्वारा प्रश्नोत्तर अभ्यास कार्य, कबाड से जुगाड, माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम के तहत गृहणी एवं माताओं द्वारा अपने एवं आस पड़ोस के बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया। शिक्षक कमलकिशोर ताम्रकर को सम्मान मिलने पर बिन्द्रानवागढ़ विधायक डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, जनपद अध्यक्ष नुरमति मांझी, उपाध्यक्ष नंदकुमारी राजपूत, बीईओ आर आर सिंह, बीआरसीसी एस के नागे, प्राचार्य एच एन सिंह, विश्राम नागेश, जावेद मेमन सहित क्षेत्र के लोगो ने बधाई दी है।