Home जिलों से ब्लाॅक मैनपुर सरपंच संघ मैनपुर द्वारा 13 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना...

ब्लाॅक मैनपुर सरपंच संघ मैनपुर द्वारा 13 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन जारी

197
0

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड सरपंच संघ ने आज मंगलवार को जनपद पंचायत मैनपुर कार्यालय के सामने पंडाल लगाकर अपने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया है इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि सरपंच संघ अपने 13 सूत्रीय मांगो को लेकर आंदोलन किया जा रहा है।

प्रमुख मांगे सरपंचो व पंचो की मानदेय में वृद्धि कर 20 हजार एवं 5 हजार किया जाये, सरपंचो का पेंशन 10 हजार किया जाये, 50 लाख राशि तक सभी कार्यो में कार्य एजेंसी पंचायत को बनाया जाये, सरपंच नीधि के रूप में 10 लाख दिया जाये, माओवादी नक्सलियो द्वारा सरपंचो को मारे जाने पर 20 लाख सहायता राशि दिया जाये, 15वें वित्त के राशि को अन्य मद में अभिशरण नही किया जाये, 15वें वित्त के राशि को जिला सदस्य द्वारा अपने क्षेत्र में दिया, नरेंगा सामाग्री राशि का भुगतान हर तीन माह में किया जाये, नरेंगा निर्माण कार्य में 40 प्रतिशत अग्रिम राशि दिया जाये, सरपंचो व पंचो के कार्यकाल को दो वर्ष बढ़ाया जाये,

ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास की राशि 2 लाख करते हुए तत्काल राशि जारी किया जाये, सरपंचो के अविश्वास प्रस्ताव अधिनियम में संसोधन किया जाये एवं धारा 40 में संसोधन किया जाये। इस धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, जिलेन्द्र नेगी, दुलियाबाई ध्रुव, खेलन दीवान, डिगेश्वरी सांडे, दुलेश्वरी नागेश, अंजुलता नागेश, कमलाबाई नागेश, सहदेव सांडे, मिथुलाबाई नेताम, परमेश्वर नेताम, पुस्तम सिंह, कृष्णकुमार, कलाबाई नेताम, सखाराम मरकाम, सुनील मरकाम, अजय नेताम, कृष्णाबाई नेताम, कैलाश नेताम, मिथुला नेताम, पानोबाई सोरी, धनमति ओटी, रामप्रसाद नेताम, देवकी सोरी, प्रेमंिसह ओटी, तुकाराम पाथर, केशोबाई सोरी, टिकम मांझी, पुनित मरकाम, पे्रमशिला नागेश, नीलेन्द्री ध्रुव, गोमती मांझी, नवीन नागेश, पुष्पाबाई सोरी, टुनुराम कोमर्रा, रामस्वरूप मरकाम, रमुला मरकाम, कलाबाई, फुलकुंवर मरकाम, जानकी बाई, कामसिंह ध्रुवा, देवकी, सुकनाथ मरकाम सहित बड़ी संख्या में सरपंच संघ के सदस्य उपस्थित थे।