Home जिलों से शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा शिक्षको का सम्मान साल और श्रीफल से...

शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा शिक्षको का सम्मान साल और श्रीफल से किया गया

96
0

शिक्षक देश एंव समाज के भविष्य निर्माण में काफी महत्वपूर्ण भुमिका निभाते है – रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – आज सोमवार शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर , युवा कांग्रेस ब्लाॅक मैनपुर एंव कमार विकास अभिकरण द्वारा भी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन एंव कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने पूर्व राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर किया इस दौरान 30 शिक्षको का साल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया,

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि राष्ट्र निर्माण मे शिक्षको की भूमिका अहम है स्कूल के भीतर शिक्षित मानव संसाधन तैयार कर वे देश की दिशा और दशा बदलते है, आदि काल से गुरूजनो को सम्मान देने की परंपरा भारत वर्ष मे रही है वास्तव मे शिक्षक छात्रो को ज्ञान प्रदान कर उन्हे प्रगति के पथ पर अग्रसर करता है, श्री ध्रुव ने आगे कहा शिक्षक देश एंव समाज के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भुमिका निभाते है।

कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डाॅ राधाकृष्णन् एक शिक्षक के साथ साथ जाने माने दार्शनिक थे वह कठिन विषय को भी अपनी शैली से सरल रोचक और प्रिय बना देते थे, भारत रत्न डाॅ राधाकृष्णन् जैसे विद्वान चिंतक और प्रध्यापक का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाकर पुरा शिक्षा जगत गौरवान्वित है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन ने कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में प्रकाश और उजाला भरने का काम करते है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अशोक दुबे, नेयाल सिंह नेताम, डोमार साहू, इम्तियाज मेमन, रूपेन्द्र सोम, भुवन यादव, हेमंत मरकाम, रामसिंह नागेश, टीकम कपील, नंदकिशोर पटेल, वरूण पटेल, खलेन्द्र पटेल, प्रकाश पटेल, त्रिभुवन पटेल, मंगल सिंह, दिलीप यादव, बलदेव नायक, दीलिप ध्रुव, सुखराम नागेश सहित बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।