Home छत्तीसगढ़ सीएम बघेल ने राज्य को दी दो और नए जिलों की सौगात,...

सीएम बघेल ने राज्य को दी दो और नए जिलों की सौगात, कहा- जनता को मिलेगा इसका लाभ

33
0

इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 29वें जिले के रूप में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का उद्घाटन किया था। इस मौके पर उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए बताया कि इसे राजनांदगांव जिले से अलग किया गया है।

रायपुर – इस बार शनिवार प्रदेश के लोगों के लिए सौगात लेकर आया है। आज सीएम भूपेश बघेल ने राज्य में दो नए जिलों की घोषणा की। उन्होंने सारंगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को नए जिले के रूप में घोषित किया। इस मौके पर उन्होंने दोनों जिलों के सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं भी दीं। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को ही राज्य के 29वें जिले के रूप में मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी की घोषणा की गई थी। दो दिनों में राज्य को तीन नए जिलों की सौगात मिली है। इस तरह अब राज्य में कुल 31 जिले हो गए हैं।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विकास और जिले में निर्माण कार्यों के लिए 931 करोड़ 37 लाख रूपए की सौगात भी दी। उन्होंने कहा कि नए जिले बन जाने से यहां के निवासियों का विकास होगा। यहां शासन-प्रशासन की लोगों तक पहुंच और मजबूत होगी। इसके कारण विकास कार्यों को और तेजी के साथ कराए जा सकेंगे।
उन्होंने सारंगढ़ में आयोजित कार्क्रम में कहा कि 1950 से सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग की जा रही थी। इसके लिए लोगों ने बड़ा संघर्ष किया। आज सारंगढ़ और बिलाईगढ़ ज़िले के रूप में अस्तित्व में आए हैं। सीएम भूपेश बघेल ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों ज़िले के सभी लोगों को मैं बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। इसका आम लोगों को लाभ मिलेगा।

मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के रूप में छत्तीसगढ़ को मिला 29वां जिला
इससे पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 29वें जिले के रूप में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी का उद्घाटन किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इसे राजनांदगांव जिले से अलग किया गया है। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा क्षेत्र था, जिसके कारण लोगों को मुख्यालय तक पहुंचने में लगभग पूरा दिन लग जाता था। कई बार तो उन्हें 170 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। उन्होंने इस मौके पर नए जिले के लिए 160 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया।