रायपुर – पुलिसिया कार्यवाही व समझाईश के चलते कुछ दिनों की चुप्पी के बाद बड़गांव से गुजरने वाली आम सड़क मार्ग पर बड़गांव के शराब कोचिये एक बार फिर सक्रिय हो गये हैं । बीते तीज पर्व के दौरान इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले तिजहारिनो व राहगीरों से मिलने वाली शिकायत के बाद किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेन्द्र शर्मा ने मंदिरहसौद थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुये पुलिसिया कार्यवाही व समझाईश के बाद भी न मानने वाले कोचियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आग्रह किया है ताकि आवागमन करने वालों को किसी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े । साथ ही बड़गांव के पंचायत प्रतिनिधियों व ग्राम प्रमुखों से आग्रह किया है कि ग्रामहित व खासकर अपने ही ग्राम के महिलाओं व नौनिहालों को इसकी वजह से हो रहे परेशानियों के मद्देनजर इस पर लगाम कसने खुलकर सामने आये।
ज्ञातव्य हो कि बड़गांव को जोड़ने वाले 4 सड़क मार्ग चंदखुरी फार्म – मुनगेसर – बड़गांव , छतौना – बड़गांव , नवागांव – गोढ़ी – बड़गांव व आरंग – भानसोज – तोडगाव – बड़गांव सड़क मार्ग बड़गांव से आगे टेकारी होते हुये खरोरा व कोसरंगी जाता है व इस वजह से राहगीरों का आना – जाना लगा रहता है । लगभग 2 माह श्री चंद्रा का ध्यानाकर्षण कराये जाने पर पूर्व में सपड़ में आ चुके एक कोचिया के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही की गयी थी व एक अन्य पूर्व में सपड़ाये कोचिया सहित सपड़ में आने से बचे कोचिया के परिजनों को श्री शर्मा व पूर्व में आरंग जनपद अध्यक्ष रहे ग्राम के ही निवासी मुरारी यादव की मौजूदगी में सरपंच श्रीमती रामबती यादव ने इन्हें समझाईश देने की सलाह दी थी व परिजनों ने फिर शिकायत न आने का आश्वासन दिया था
कुछ दिनों की चुप्पी के बाद कोचिये फिर सक्रिय हो गये हैं व दो कोचिये जहां मुख्य सड़क मार्ग पर जगह बदल घूम – घूम बेच रहे हैं वहीं एक कोचिया गुपचुप तरीके से बड़गांव के नहीं वरन नजदीकी ग्राम तोडगाव के पियक्कड़ों को शराब उपलब्ध करा रहा है । श्री शर्मा ने कार्यवाही व समझाईश के बाद भी न मानने वाले कोचियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर आम सड़क मार्ग पर अवैध शराब बिक्री बंद करवाने का श्री चंद्रा से आग्रह किया है वहीं बड़गांव के ग्राम प्रमुखों से ग्राम में शराब बेच अशांति फैलाने व ग्रामीण वातावरण को दूषित करने वाले तत्वों के खिलाफ मुखर हो सामने आने का आग्रह किया है ।