रायपुर – शादी हर किसी की जिंदगी का एक खास और अहम पड़ाव होता है. वरिष्ठों का कहना है कि शादी एक निश्चित समय में ही हो जानी चाहिए, लेकिन कई बार शादी में कई मुश्किलें आ जाती हैं।
कभी दिल का लड़का नहीं मिलता तो कभी शादी के लिए लड़की नहीं मिलती। यह उम्र। अक्सर हमारी जिंदगी का खास इंसान हमसे दूर चला जाता है और शादी टूट जाती है। अगर ऐसा है तो हरतालिका के दिन कुछ खास उपाय करके आप इन समस्याओं से निजात पा सकते हैं।
हरतालाइक के दिन व्रत रखने से पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होते हैं, लेकिन जिन लोगों की शादी नहीं हुई है या उन्हें बार-बार शादी में परेशानी हो रही है, उनके लिए भी हरतालिक व्रत का महत्व है।
यदि विवाह में लगातार बाधा आ रही हो तो विशेष उपाय
जिनको विवाह में लगातार बाधा आ रही हो उन्हें निर्जला या फलाहार हरतालिक व्रत का पालन करना चाहिए। साथ ही पीले वस्त्र धारण करें। फिर शिवलिंग पर सफेद चंदन और जल चढ़ाएं। इसके साथ ही पार्वती को कुंकु अर्पित करने के बाद ओम पार्वतीपत्ये नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। पार्वती को अर्पित किया गया कुमकुम अपने पास रखें। इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।
इन उपायों से आएगी पति-पत्नी की खुशी,
पति-पत्नी के बीच तालमेल की कमी के कारण अक्सर झगड़े होते रहते हैं। अगर आप भी ऐसी ही समस्या का सामना कर रहे हैं, तो पानी रहित या फलों का आहार तेजी से अपनाएं। .
पूरे श्रृंगार के साथ मंदिर जाएं और भगवान शिव के दर्शन करें। इस दौरान मंदिर में चौमुखी दीपक जलाना न भूलें और मंदिर में सिंदूर और लाल चूड़ियां अवश्य चढ़ाएं। इसके साथ ही “नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। इससे आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा।