Home छत्तीसगढ़ बग्गियों में सवार होकर आए महापौर, वायलिन बजाते कलाकारों के साथ हुई...

बग्गियों में सवार होकर आए महापौर, वायलिन बजाते कलाकारों के साथ हुई ग्रैंड एंट्री

43
0

रायपुर  – रायपुर में शुक्रवार को मेयर काॅन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सजी-धजी बग्गियों में इन मेयर्स को होटल मैरियट लाया गया। पगड़ी पहने मेयर्स दूल्हों की तरह दिखे। वायलिन बजाते हुए कलाकारों ने इन्हें दोनों ओर से चलते हुए एस्कॉर्ट किया। रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने इनका स्वागत किया।

ये स्वागत और सत्कार इस वजह से क्योंकि रायपुर में नेशनल मेयर कॉन्फ्रेंस हो रही है। इसमें शामिल होने देश के अलग-अलग राज्यों से महापौर पहुंचे है। इनमें गुजरात, दिल्ली, जम्मू, यूपी, बिहार जैसे सभी राज्यों के 29 मेयर शामिल हैं। देशभर के मेयर्स की ये कॉन्फ्रेंस हर साल अलग-अलग प्रदेशों में होती है। इस बार मेजबानी का मौका रायपुर को मिला है।

महापौर सम्मेलन में रायपुर को कैसे सबसे साफ शहर बनाया जा सकता है,इस पर चर्चा होगी। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में सूरत के महापौर अपने अनुभव साझा करेंगे कि कैसे उस शहर को स्वच्छ बनाया गया। इंदौर की महापौर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता को लेकर जानकारी देंगी। कार्यक्रम में मिलने वाले सुझावों पर रायपुर नगर निगम भी अमल करते हुए काम करेगा।

माता कौशल्या के धाम भी पहुंचे
27 और 28 अगस्त को इस सम्मेलन के अहम सेशंस होने हैं। महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आगरा के महापौर नवीन जैन सहित देश के 15 महापौर शुक्रवार को रायपुर पहुंचे। अन्य मेयर शनिवार को आएंगे। अतिथि महापौर को शाम के वक्त चन्दखुरी के सुप्रसिद्ध कौशल्या माता मन्दिर ले जाया गया। 27 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष रूप से सम्मेलन में शामिल होंगे। 28 अगस्त को राज्यपाल अनुसूइया उईके इस कार्यक्रम का समापन करेंगी।