मैनपुर – छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तत्वावधान में देय तिथि से महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर में राज्य शासन के कर्मचारियों की हड़ताल चैथे दिन भी जारी रही।
कर्मचारी संगठनों ने गुरुवार को कर्मचारी न्याय महारैली निकालने की पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत शाम चार बजे से कर्मचारी ब्लॉक मुख्यालय मैनपुर में मशाल लेकर कर्मचारी न्याय महारैली निकाली। यह मशाल रैली जनपद पंचायत के निकट हड़ताल स्थल से शुरू होकर मुख्य मार्ग में भ्रमण करते हुए वापस हड़ताल स्थल पर समाप्त हुई जिसमें कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को दोहराते रहे।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक मुकेश साहू ने बताया कि शासन हमारी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अभी भी गंभीर नहीं है और किसी भी प्रकार की सकारात्मक पहल शासन के द्वारा नहीं किया जाना सरकार की निरंकुशता का प्रमाण है। पुरंदर वर्मा ने बताया कि अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के तत्वावधान में 34ः महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के अनुसार मकान भत्ता जैसी दो सूत्रीय मांगों को सरकार अब तक पूरा नहीं कर पाई है। महंगाई भत्ता कर्मचारियों का मौलिक अधिकार है। चरणबद्व तरीके से जारी आंदोलन का यह अंतिम और चैथा चरण है।
इसके पहले जुलाई में तीसरे चरण के तहत पांच दिन की हड़ताल हुई थी किंतु सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी ऐसे में चैथे और अंतिम चरण के तौर पर सभी कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस दौरान रैली में शामिल होने वालों में श्रीमती लीलावती सेन,नीता अवधिया, रामेश्वरी वर्मा, नरेश नाग,बैकुंठ ठाकुर,अघन सोरी,दानेश्वर चंद्राकर,लखन निर्मलकर,गुंजा ध्रुव,रोहिणी ध्रुव, रमशीला ध्रुव,लालबहादुर, टूकेश्वर यदु, वेदमती ध्रुव, नरेश ध्रुव, शंकर लाल वर्मा,प्रेम ध्रुव, रामेश्वर ध्रुव, निर्मल देशमुख आदि सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।