टी राजा पर आरोप है कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की और उनका अपमान किया. टी राजा सिंह के बयान से नाराज मुस्लिम समुदाय के लोग हैदराबाद के कई इलाकों में सोमवार शाम से लेकर अब तक प्रदर्शन कर चुके हैं. विरोध प्रदर्शन में सिर तन से जुदा वाले नारे भी लगे.
नई दिल्ली – पैंगबर पर विवादित टिप्पणी के मामले में विधायक टी राजा के खिलाफ बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है। पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है। साथ ही उन्हें कारण बताओं का नोटिस जारी किया है। वहीं 10 दिन में जवाब देने को कहा है कि उन्हें पार्टी से क्यों न निकाला जाए। बता दें कि इस मामले में हैदराबाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार टी राजा ने एक वीडियो अपलोड किया था। इसमें उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी की थी। कथित टिप्पणी पर आज माहौल गरमा गया। कई लोगों ने उनके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में शिकायत दर्ज कराई। गुस्साए लोगों का कहना था कि उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात को पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद के ऑफिस के सामने और शहर के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। प्रदर्शनकारी उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे। इस वीडियो में टी राजा ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनकी मां को लेकर भी टिप्पणी की थी। बता दें कि टी राजा सिंह हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक हैं।