Home छत्तीसगढ़ एमपी में शिवना नदी उफान पर, दूसरी बार भगवान पशुपतिनाथ जलमग्न

एमपी में शिवना नदी उफान पर, दूसरी बार भगवान पशुपतिनाथ जलमग्न

40
0

नई दिल्ली – देश के कई राज्यों में बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और हिमाचल में तो बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। राजस्थान में 200 और मध्यप्रदेश में करीब 60 से अधिक डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। रिहायशी इलाकों में पानी घुसने से कई लोग बेघर हो गए हैं। सभी को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रयागराज में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बिहार की राजधानी पटना में घाट डूब गए हैं।

एमपी में भगवान पशुपतिनाथ फिर से जलमग्न

मध्यप्रदेश के मंदसौर में लगातार हो रही बारिश के बाद शिवना नदी उफान पर है। सोमवार देर रात शिवना का जलस्तर बढ़ने के बाद यह सुबह तक भगवान पशुपतिनाथ के गर्भगृह तक पहुंच गया। जिससे अष्टमुखी प्रतिमा के नीचे हिस्से के चार मुख पुरी तरह जलमग्न हो गए।  एक सप्ताह में दूसरी बार ऐसा हुआ है कि भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक हुआ है।

यूपी के फतेहपुर प्रेम गांव में बाढ़ का खतरा
गांवों में घुसा पानी
पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण गंगा उफान पर है। इस कारण सिरजेपुर गांव के समीप गंगा का पानी तटबंध तोड़कर बाहर निकल आया है। फतेहपुर प्रेम गांव के समीप भी तटबंध की स्थिति नाजुक बनी हुई है। तटबंध टूटने की खबर से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एसडीएम अखिलेश यादव ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
राजस्थान के बारां जिला में बाढ़
राजस्थान के बारां जिला में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बनी। कई रिहायशी इलाकों और दुकानों में पानी घुस गया है। राजस्थान के बारां ज़िला में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बनी।

यूपी में बाढ़ का कहर

उत्तर प्रदेश में गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भरा गया है। लेटे हनुमानजी का मंदिर आधा पानी में डूब गया है। एक श्रद्धालु ने कहा कि पूरे क्षेत्र में पानी है, हम श्रद्धालुओं को आने में दिक्कत हो रही है। आने-जाने का सामने का रास्ता भी अवरुद्ध हो गया है।

भोपाल के 200 से अधिक आवासीय इलाके जलमग्न
भारी बारिश और बांधों के अलावा तालाबों और झीलों की बाढ़ ने भोपाल के 200 से अधिक आवासीय इलाकों को जलमग्न कर दिया है, जिनमें से एक बड़ा हिस्सा लगातार बिजली बंद होने और लगभग 50 आवासीय इलाकों में खराबी के कारण अंधेरे में है। खासकर शहर का मिसरोद इलाका बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहा है। पूरे शहर में दर्जनों पेड़ उखड़ गए हैं, जो पहले से ही कई बड़े आयोजनों के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की दिन भर की उपस्थिति के कारण उच्च सुरक्षा अलर्ट पर है।
मध्यप्रदेश के इन जिलों में आज भी स्कूल बंद
मध्यप्रदेश के भोपाल, रतलाम, सागर, विदिशा, अशोकनगर और शिवपुरी जिले में आज भी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा मालवा, नर्मदापुरम और देवास जिलों में भी आज स्कूलों की छुट्टी घोषित की जा चुकी है।

राजस्थान के कोटा और बूंदी में स्कूल-कॉलेज बंद
राजस्थान के कोटा और बूंदी जिले में भारी बारिश को देखते हुए चेतावनी जारी की गई है और आज भी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

राजस्थान में बाढ़ का कहर
राजस्थान के चंबल, कालीसिंध, पार्वती, उजाड़, आहू समेत कई नदियां उफान पर आ गईं। चंबल तो अपना रौद्र रूप दिखा रही है। इससे राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है। भारी बारिश से कोटा में 12 से अधिक कॉलोनियां पानी से घिर गई।
एमपी और छत्तीसगढ़ के बीच संपर्क टूटा
भारी बारिश के चलते मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच सड़क संपर्क टूट गया है। बीते 24 घंटे से आवाजाही ठप्प है। लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
एमपी में शिवना नदी उफान पर, दूसरी बार भगवान पशुपतिनाथ जलमग्न
देश के कई राज्यों में बारिश ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान और हिमाचल में तो बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। राजस्थान में 200 और मध्यप्रदेश में करीब 60 से अधिक डैम ओवरफ्लो हो गए हैं। रिहायशी इलाकों में पानी घुसने से कई लोग बेघर हो गए हैं। सभी को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रयागराज में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बिहार की राजधानी पटना में घाट डूब गए हैं।au