Home छत्तीसगढ़ संविदाकर्मियों ने वेतनवृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर खोला मोर्चा…

संविदाकर्मियों ने वेतनवृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर खोला मोर्चा…

25
0

रायपुर  – प्रदेश के सभी विभागों में कार्यरत 30 हजार से अधिक संविदाकर्मी वेतनवृद्धि और नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर दिनांक 22 से 25 अगस्त तक सत्याग्रह में हैं. उन्होंने तय किया है कि पहले वे तिरंगा लगाकर काम करेंगे और सरकार का ध्यान अपनी समस्याओं की तरफ खीचेंगे. इसके लिए मुख्यमंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाएंगे. 25 अगस्त तक कोई सकारात्मक रुझान नहीं दिखने पर विरोध स्वरूप प्रदेश के समस्त संविदाकर्मी 26 अगस्त को एकदिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और अपने-अपने जिला मुख्यालयों में तिरंगा यात्रा निकाल कर आमजनता को अपनी व्यथा-कथा से अवगत कराएंगे.

कर्मचारी संघ का है कि, कांग्रेस सरकार 10 दिन के भीतर नियमितीकरण के वादे के साथ सत्ता में आई थी. वो अपने वादे में खरा उतरना तो दूर, पूर्ववर्ती सरकार की तरह नियमित वेतनवृद्धि देने तक में असफल साबित हुई है, जिसका खामियाजा संविदाकर्मियों के परिजन भोग रहे हैं. इस भीषण मंहगाई में जहां नियमित कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है वहीं संविदाकर्मी 2019 में प्राप्त वेतन को ही आज भी पा रहे हैं. इसमें एक प्रतिशत की भी वृद्धि नहीं हुई है.

वर्तमान में प्रदेश के समस्त नियमित कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और पूरा प्रदेश इन्हीं संविदाकर्मियों के कन्धों पर टिका हुआ है, ऐसे में ये देखना होगा कि यदि ये संविदाकर्मी भी हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हुए तो शासन इस विषम परिस्थिति से कैसे निपटेगी.