रायपुर – जरौद से भानसोज सड़क मोड़ पर आरंग के एक शराब कोचिया 56 वर्षीय संतोष यादव का स्कूटी एक दूसरे स्कूटी से टकराया कोचिये के स्कूटी से 47 पौव्वा शराब वहां इकट्ठा ग्रामीणों ने जप्त किया । 5 लीटर से अधिक शराब होने की वजह से इसे गैरजमानतीय अपराध में गिरफ्तार कर स्कूटी को जप्त कर लिया गया है ।
घटना लगभग पूर्वाह्न 11बजे के आसपास की है जहां आरंग – जरौद – भानसोज सड़क मार्ग पर स्कूटी में सवार महिला व छोटा बच्चा गिर पड़ा । इसे देख राहगीरों की भीड़ लग गई । इसी समय भानसोज सरपंच श्रीमती ऊषा धीवर के प्रतिनिधि भुनेश्वर धीवर अपने एक सहयोगी के साथ आरंग से वापस भानसोज लौट रहे थे । घटना की सूचना थाना प्रभारी कमला पुसाम को भी मिली ।
आनन फानन में वाहन 112 घटनास्थल में पहुंच गया तब तक सरपंच प्रतिनिधि व मौजूद ग्रामीणों में से कई ने शराब कोचिया को पहचान लिया था व स्कूटी में शराब रखा भी देख लिया था । इसकी जानकारी पहुंचे पुलिस अमला को दे शराब व स्कूटी को जप्त कराया । इसकी जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य के प्रतिनिधि पिंटू कुर्रे , भानसोज के उपसरपंच संजीव चंद्राकर व पंच हरि बंजारे भी थाना पहुंच गये । बतलाया जाता है कि सपड़ में आया कोचिया ग्रामों में शराब सप्लाई का काम करता है व भानसोज शराब पहुंचाने जा रहा था । श्री धीवर ने जानकारी दी कि इसके खिलाफ पूर्व में ही एस पी व थाना प्रभारी को जानकारी दे दी गयी थी ।