विद्यालय परिसर में दो वर्ष से पुस्तकालय, प्रयोगशाला, कला एवं संस्कृति कक्षा का निर्माण कार्य अधुरा
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 11 किमी दूर नेशनल हाइवे 130 सी मैनपुर गरियाबंद मार्ग में बसे धवलपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन की स्थिति बेहद जर्जर हो गई है और यह विद्यालय का संचालन 27 जुलाई 2007 से प्रारंभ किया गया है इस विद्यालय में छात्र -छात्राओं की दर्ज संख्या 359 है कक्षा नवमीं में 117, कक्षा दसवीं में 67, कक्षा ग्यारहवी में 75 एवं कक्षा बारहवीं में 96 छात्र -छात्राएं अध्यनरत है। इस विद्यालय की भवन बेहद जर्जर हो गई है भवन के छत पूरी तरह खराब हो गया है जिसके कारण भवन के छत में पाॅलीथिन लगाया गया है लेकिन लगातार बारिश और आंधी तूफान से पाॅलीथिन फट जाने से बारिश के इन दिनो में कक्षाओं के भीतर पानी टपक रहा है जिससे यहां पढ़ाई करने वाले छात्र -छात्राओं को बेहद परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है कई बार पालको और जनप्रतिनिधियो द्वारा इस समस्या से शिक्षा विभाग के आला अधिकारियो को अवगत कराया जा चुका है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नही हुआ है।
ग्राम धवलपुर गरियाबंद विकासखण्ड के अंतिम छोर में बसा गरियाबंद ब्लाॅक का ग्राम है इस विद्यालय में बालिका शौचालय की कमी बनी हुई है हालंकि एक शौचालय है लेकिन शौचालय की स्थिति खराब होती जा रही है नया शौचालय निर्माण के लिए भी कई बार प्रस्ताव भेजा जा चुका है। इस विद्यालय में कला एवं राजनीति के शिक्षक की भी कमी वर्षो से बनी हुई है साथ ही छात्र -छात्राओं के दर्ज संख्या के अनुसार विद्यालय में जगह का अभाव बना हुआ है। ग्राम पंचायत धवलपुर के ग्रामीणो ने गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर से मांग किया है कि इस विद्यालय की समस्या का समाधान किया जाये और तत्काल विद्यालय के जर्जर छत की मरम्मत करवाने की मांग किया है।
धवलपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में पिछले दो वर्षो से पुस्तकालय कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष एवं कला संस्कृति कक्ष भवन निर्माणव कार्य अधुरा पड़ा हुआ है और इस ओर संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा धवलपुर में पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए 9 लाख रूपये, प्रयोगशाला कक्ष निर्माण के लिए 7 लाख 63 हजार रूपये एवं कला संस्कृति कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख 96 हजार रूपये राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन द्वारा स्वीकृत किया गया है और निर्माण कार्य लेंटर लेवल तक हो गया है लेकिन अब तक लेंटर नही ढाला गया है और निर्माण कार्य अधुरा पड़ा हुआ है इस ओर जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गरियाबंद द्वारा अब तक ध्यान नही देना समझ से परे है यदि इन भवनो का निर्माण समय सीमा के भीतर किया जाता तो इसका लाभ इस क्षेत्र के छात्र -छात्राओं को मिलता।