Home छत्तीसगढ़ करंट से आदिवासी युवक की मौत की मामला, आरोपी उपसरपंच नरेन्द्र सिन्हा...

करंट से आदिवासी युवक की मौत की मामला, आरोपी उपसरपंच नरेन्द्र सिन्हा को मैनपुर पुलिस ने किया रायपुर में गिरफ्तार, भेजे गये जेल

2248
0

मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को रायपुर मंदिर हसौद से किया गया गिरफ्तार

आदिवासी समाज द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर 22 अगस्त को नेशनल हाइवे में चक्काजाम करने दिया गया था चेतावनी

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 5 किमी दूर ग्राम जिड़ार में लगभग एक पखवाड़े पूर्व एक आदिवासी युवक की खेत में लगाये गये फेंसिंग तार के करंट के चपेट में आने से मौत हो गई थी आदिवासी युवक के मौत के बाद ग्राम पंचायत जिड़ार के उपसरपंच नरेन्द्र सिन्हा के खिलाफ मैनपुर पुलिस ने धारा 304 (ए) एवं 135 विद्युत अधिनियम भादवि अपराध कायम किया गया था लेकिन अपराध कायम होने के बाद से आरोपी नरेन्द्र सिन्हा फरार हो गया था जिससे आदिवासी समाज के लोगो में भारी आक्रोश देखा गया और 17 अगस्त बुधवार को आदिवासी समाज प्रमुखो के प्रतिनिधि मंडल ने मैनपुर एसडीएम को ज्ञापन सौपकर आरोपी नरेन्द्र सिन्हा को गिरफ्तार करने की मांग किया था साथ ही इस मामले को लेकर 22 अगस्त दिन सोमवार को नेशनल हाइवे 130 सी मैनपुर में चक्काजाम करने की चेतावनी दिया था। आज शुक्रवार को मैनपुर पुलिस की टीम ने रायपुर के मंदिर हसौद में छापा मारकर आरोपी नरेन्द्र सिन्हा को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल रायपुर में दाखिल किया गया हैं।

ज्ञात हो कि ग्राम जिड़ार में आरोपी उपसरपंच नरेन्द्र सिन्हा पिता जगतराम सिन्हा द्वारा बिजली पोल से अवैध रूप से बिजली के कनेक्शन खींचकर अपने खेत के चारो तरफ लगाए गये फेंसिंग तार में बिजली के करंट को दौड़ाया था जिसके चपेट में आने से आदिवासी युवक केशव मरकाम की मौत हो गई जिससे पूरे आदिवासी समाज के लोगो में भारी आक्रोश देखा जा रहा था आदिवासी समाज के प्रमुखजनो व परिजनो द्वारा मैनपुर थाना में पहुंचकर आरोपी नरेन्द्र सिन्हा के खिलाफ अपराध दर्ज की मांग भी किया गया था और लगातार इस मामले को लेकर आदिवासी समाज के लोगो में आक्रोश देखा जा रहा था। आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी उपसरपंच नरेन्द्र सिन्हा फरार हो गया था।

क्या कहते है मैनपुर थाना प्रभारी

मैनपुर थाना प्रभारी सूर्यकांत भारद्वाज ने बताया कि आरोपी नरेन्द्र सिन्हा के खिलाफ मैनपुर पुलिस थाना में धारा 304 (ए) एवं 135 विद्युत अधिनियम भादवि अपराध कायम किया गया है जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था और मैनपुर पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पतासाजी की जा रही थी मैनपुर पुलिस द्वारा दो टीम आरोपी के तलाश के लिए भेजा गया आज शुक्रवार को रायपुर के मंदिर हसौद में आरोपी छिपा हुआ था जिसे मैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लगभग शाम 5 बजे केन्द्रीय जेल रायपुर में जेल दाखिला कराया गया है।