चक्काजाम, धरना प्रदर्शन को लेकर मैनपुर एसडीएम को समाज प्रमुखों ने सौंपा ज्ञापन
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 05 किमी दूर ग्राम जिडार में लगभग एक पखवाड़े पूर्व एक आदिवासी युवक की खेत में लगाऐ गये फेसिंग तार में चिपकने से मौत हो गया जिससे आदिवासी समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है आदिवासी समाज के लोगों ने इस मामले को लेकर मैनपुर थाना का घेराव भी किया था तब आरोपी के खिलाफ थाना में अपराध दर्ज किया गया है लेकिन आज तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आदिवासी समाज के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 22 अगस्त दिन सोमवार को नेशनल हाईवे 130 सी में मैनपुर में चक्काजाम एवं घेराव करने की चेतावनी दिया है साथ ही इस मामले को लेकर आज मैनपुर बुधवार को एसडीएम, तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है।
आदिवासी समाज के वरिष्ठ नेता खेदू नेगी, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम,टीकम कपिल,हेमसिह नेगी,पवन दीवान,सियाराम ठाकुर, कन्हैया ठाकुर,बुधराम नागेश,जीवन लाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ग्राम जिडार के उपसरपंच आरोपी नरेंद्र सिन्हा पिता जगतराम सिन्हा अपने खेत में फेसिंग तार लगाया है जिसमें अवैध रूप से बिजली की चोरी कर फेसिंग तार में चारो तरफ करेंट दौडाया था और 30 जुलाई को केशव मरकाम इस अवैध रूप से ले गये बिजली व फेसिंग तार के चपेट में आ जाने से युवक की मृत्यु हो गई।युवक केशव मरकाम के मृत्यु के बाद पुलिस ने जांच उपरांत आरोपी उपसरपंच नरेन्द्र सिन्हा के खिलाफ धारा 304 ( ए) भादवि एवं अन्य धारा के तहत अपराध कायम किया गया है लेकिन अपराध दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपी नरेंद्र सिन्हा को गिरफ्तार नहीं किऐ जाने से क्षेत्र के आदिवासी समाज के लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
आदिवासी नेताओं ने कहा आरोपी नरेंद्र सिन्हा को 21 अगस्त 2022 तक यदि गिरफ्तार नहीं किया जाता तो पीड़ित परिवार एवं आदिवासी समाज के लोगों,क्षेत्रवासी 22 अगस्त 2022 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 05 बजे तक नेशनल हाईवे मैनपुर में चक्काजाम करेंगे साथ ही बिजली विभाग ,थाना का घेराव किया जाऐगा।