Home जिलों से अलग खबर – महिला सरपंच की जज्बे को सलाम

अलग खबर – महिला सरपंच की जज्बे को सलाम

7200
0

भारी बारिश से पैरी नदी उफान पर, पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण करने नदी पारकर पहुंची देहारगुडा सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी सांडे

मैनपुर – गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम देहारगुडा के महिला सरपंच के जज्बे की लोग तारिफ कर रहे हैं यह महिला सरपंच आजादी के 75 वर्षगांठ पर उफनते पैरी नदी को पारकर ग्राम पंचायत कार्यालय देहारगुडा सुबह सात बजे ध्वजारोहण करने पहुंची और राष्ट्रध्वज तिरंगा फहराकर सलामी दी साथ ही ग्राम देहारगुडा में घर घर पहुंचकर सभी नागरिकों को अपने घर में ध्वजारोहण करने की अपील किया एवं ग्राम पंचायत देहारगुडा के स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुऐ।

ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 06 किमी दूर ग्राम पंचायत देहारगुडा के सरपंच का निवास वहां से दो किमी दूर ग्राम खामभाठा है और इस गांव में पहुंचने से पूर्व एक विशाल पैरीनदी है लगातार 48 घंटों से हो रही झमाझम बारिश से पैरी नदी में बाढ़ आ गया और ग्राम खामभाठा टापू में तब्दील हो गया है आज सोमवार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरपंच एवं उसके पति सरपंच प्रतिनिधि लोकेश सांडे ने सुबह 05 बजे पैरी नदी के पास पहुंचे लेकिन पानी का बहाव कम नही हो रहा था नदी उफान पर है लगभग एक घंटा इंतजार करने के बाद सरपंच श्रीमती डिगेश्वरी सांडे एवं लोकेश सांडे ने पैरी नदी के बाढ़ को पैदल पारकर ग्राम पंचायत कार्यालय देहारगुडा पहुंचे तो ग्राम पंचायत देहारगुडा के ग्रामीणों ने महिला सरपंच के हौसले को जमकर तारीफ किया।

सरपंच श्रीमती सांडे ने बताया आज आजादी के 75 वर्षगांठ है और मैं तो सरपंच हूं लेकिन देश के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है इस स्वतंत्रता दिवस को उत्सव के रुप में मनाऐ। पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण करना था इसलिए नदी के बाढ़ को पारकर पहुचे है इसके पूर्व भी उन्होंने इस नदी को पैदल ग्रामीणों के साथ पार किऐ थे उन्होंने आगे बताया नदी को बनवाने कई बार आवेदन दिऐ है।