Home जिलों से गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के औचक निरीक्षण से मैनपुर क्षेत्र में मचा...

गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक के औचक निरीक्षण से मैनपुर क्षेत्र में मचा रहा हड़कंप, निर्माण कार्यो की हकीकत जानने कीचड दलदल को पार कर किया निरीक्षण

186
0

कलेक्टर ने अस्पताल,स्कूल,गौठान का अचानक निरीक्षण कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मैनपुर – गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक आज शनिवार को अचानक मैनपुर क्षेत्र के निरीक्षण में दोपहर 12 बजे पहुचे और तहसील मुख्यालय मैनपुर से 10 किलोमीटर दुर विशेष पिछडी कमार जनजाति ग्राम बेहराडीह पहुचे जंहा झमाझम बारिश के बीच भींगते हुए शासन की योजनाओं व निर्माण कार्यो का जमीनी हकीकत जानने कीचड दलदल को पार कर पैदल निर्माण कार्य स्थलों तक पहुचे और निर्माण कार्यो को समय सीमा के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पुरा करने का निर्देश दिया साथ ही एक माह के अंदर निर्माण कार्य पुरा नही होने पर अब कार्यवाही करने की बात कही है, ग्राम बेहराडीह को माॅडल ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है,

यहा कलेक्टर प्रभात मलिक, जिला पंचायत गरियाबंद सीईओं श्रीमती रोक्तिमा यादव ने पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किया साथ ही ग्रामीण महिलाओं द्वारा मछली पालन एंव सब्जी उत्पादन का निरीक्षण किया और गौठान में चल रहे निर्माण कार्यो की निरीक्षण करने कीचड और दलदल को पैदल पार कर निर्माण कार्य स्थल तक पहुचे गोबर खरीदी के सबंध में विस्तार से जानकारी लिया, साथ ही गौठान में मवेशियों के लिए चारा, पानी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, ग्राम बेहराडीह में सरपंच एंव ग्रामीणाें ने कलेक्टर को कई समस्याओं से अवगत कराया, कलेक्टर ने झमाझम बारिश के बीच बैगर छतरी लिए भींगते हुए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, और तत्काल समस्या समाधान करने की बात कही, इस मौके पर जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, एसडीएम हितेश पिस्दा, सीईओ आशीष अनुपम टोप्पो, बीएमओ डाॅ गजेन्द्र ध्रुव , नायब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी, कृषि अधिकारी नरसिंह ध्रुव, वरिष्ठ कृषि अधिकारी भावेश शाडिल्य, हेमंत तिर्की, सरपंच सहदेव साण्डे, दशरू जगत, देवीसिंह कमलेश, जनपद सदस्य लीलाबाई कमलेश, खुलेश्वर मरकाम सहित स्थानीय अधिकारी कर्मचारी एंव ग्रामीण जन बडी संख्या में उपस्थित थे।

अस्पताल में कीचड और गंदगी को देख जमकर बिफरे कलेक्टर – मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में पहुचे कलेक्टर प्रभात मलिक ने अस्पताल में ईलाज कराने पहुचे मरीजों से चर्चा किया और अस्पताल के सभी वार्डो का निरीक्षण किया इस दौरान अस्पताल के आपरेशन थियेटर में पानी सीपेंज को देखकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई और तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया अस्पताल परिसर में कीचड और गंदगी को देखकर कलेक्टर बिफर पडे, और सीधा सीएमओं गरियाबंद को फोन से तत्काल मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था सुधारने के साथ अस्पताल परिसर में मुरमीकरण एंव गार्डन निर्माण के लिए 20 लाख रूपये की स्टीमेट भेजने का कहा है, इस दौरान अस्पताल में जनरेटर खराब होने की जानकारी पर कलेक्टर ने तत्काल सुधार करवाने का निर्देश दिया है और अस्पताल परिसर में निर्माण किये जा रहे डाॅक्टरों एंव स्टाप निवास कार्य को पुरे गुणवत्ता के साथ करवाने कहा है।

विद्यालय में करंट के शिकायत पर कलेक्टर तत्काल पहुचे – मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुचे कलेक्टर को शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने बताया कि मैनपुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन की हालत बेहद जर्जर है, और सभी कमरों में पानी टपकता है साथ ही बारिश के दिनो में दरवाजे खिडकी में बिजली के करंट दौडता है, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल मैनपुर स्कूल का निरीक्षण करने पहुचे और सीईओ जनपद पंचायत को करंट बिजली तार को तत्काल हटाने के साथ स्कूल के मरम्मत के लिए 15 लाख रूपये की स्टीमेट भेजने निर्देश दिया है, साथ ही बालिकाओं के लिए सर्व सुविधा युक्त शौचालय निर्माण तत्काल करवाने एंव विद्यालय में प्रयोगशाला सामग्री, खेल मैदान, बाॅलीबाल ग्राउंड, रेकेट ग्राउंड के साथ पुरे मैदान में गार्डन निर्माण के लिए स्टीमेट भेजने कहा है।

24 घंटा के अंदर मैनपुर स्ट्रीट लाईट प्रारंभ करने का निर्देश एंव मुक्तिधाम तक सडक बनाने कहा – कलेक्टर प्रभात मलिक को जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने बताया कि पिछले 06 -07 वर्षो से मैनपुर में स्ट्रीट लाईट नही जल रही है जिससे रात के अंधेरे में नागरिक अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है, बारिश के दिनो में जहरीले जीव जन्तुओ का डर बना रहता है, जिस पर कलेक्टर ने तत्काल बिजली विभाग के गरियाबंद के कार्यपालन अभियंता को फोन लगाकर मैनपुर में स्ट्रीट लाईट को जोडने और मैनपुर जनपद के सीईओ को सभी बिजली खंभो में स्ट्रीट लाईट लगाकर बकायदा जलाकर 24 घंटे के अंदर फोटो भेजने को कहा है, साथ ही मैनपुर मुक्तिधाम तक सडक निर्माण एंव मुक्तिधाम के चारो तरफ आहता निर्माण एंव सौन्दीर्यकरण के साथ नदी किनारे तटबंध बनाने के लिए स्टीमेट भेजने का निर्देश दिया है।

कलेक्टर के दौरे से सभी विभागो में मचा रहा हड़कंप – गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक एंव जिला पंचायत सीईओं रोक्तिमा यादव आज अचानक जब मैनपुर पहुचे और मैनपुर के स्कूल, आश्रम, छात्रावास एंव सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र के निरीक्षण में निकले इस दौरान झमाझम बारिश हो रही थी बारिश के बावजूद कलेक्टर ने निरीक्षण किया कलेक्टर के आज आक्रमक तेवर को देखकर लगभग सभी विभागो में हड़कंप मची रही।