Home देश चार दिनों से ठप है महाराष्ट्र तेलंगाना महामार्ग; बल्लारपुर तक सड़क किनारे...

चार दिनों से ठप है महाराष्ट्र तेलंगाना महामार्ग; बल्लारपुर तक सड़क किनारे खडे वाहन

21
0

इरई बांध के सभी दरवाजे बंद

चंद्रपुर – भले पिछले दो दिनों से जिले में बरसात नहीं हुई है किंतु बांधों से लगातार छोडे जा रहे पानी की वजह से आज चौथे दिन भी महाराष्ट्र तेलंगाना महामार्ग ठप पडा है.

उसी प्रकार जिले से गडचिरोली को जोडने वाले गोंडपिपरी आष्टी के बीच वैनगंगा नदी का पानी पुल के उपर से बह रहा है इसकी वजह से यह मार्ग भी ठप पडा है. आज सुबह इरई के सभी 7 गेट बंद कर दिए है.

महाराष्ट्र के बामनी राजुरा होकर जाने वाले वर्धा नदी के पुल के उपर से आज चौथे दिन भी पानी बह रहा है इसकी वजह से यह मार्ग बंद है. नतीजा तेलंगाना होकर कर्नाटक, तामिलनाडू आदि राज्यों की ओर जाने वाले भारी वाहन ट्रक बल्लारपुर तक सडक किनारे खडे है. यह ट्रक नदी किनारे पहुंचने पर अचानक नदी का पानी बढने पर ट्रकों को बैक लेने में दिक्कत होती है इसकी वजह से सुरक्षा की दृष्टि से नदी का जलस्तर बढने पर इन वाहनों को बामनी से बल्लारपुर के पहले ही रोक दिया जाता है. उसी प्रकार राजुरा की दिशा में शहर के पास ही वाहनों को रोका जाता है. जिससे ट्रक चालकों को खान पान की सुविधा हो सके. इसकी वजह से विसापुर टोल नाके के पास वाहनों की लंबी कतार लगी है.

वैनगंगा में बाढ़ से अहेरी मार्ग ठप
वैनगंगा आष्टी के बीच बहने वाली वैनगंगा नदी पुल के उपर से पानी बहने की वजह से यह मार्ग भी ठप पडा है. भले बरसात नहीं हो रही है किंतु गोसीखुर्द बांध का पानी छोडे जाने की वजह से नदी का जलस्तर बढता है.

सुबह 10.15 बजे इरई के गेट बंद
इरई बांध का जलस्तर आज सुबह 10.15 बजे 206.550 मीटर हो जाने के बाद सभी 7 गेटों को बंद कर दिया गया है. इरई बांध की क्षमता 207 मीटर है जलस्तर इससे अधिक हो जाने पर इरई बांध के दरवाजे खोल दिए जाते है. जानकारों के अनुसार बांध के दरवाजे खोलने के बावजूद यदि पानी सामने जाता है तो इतना अधिक असर नहीं पडता है. किंतु वर्धा और इरई नदी आगे जाकर वैनगंगा नदी से मिलती है किंतु वैनगंगा में पानी अधिक होने की वजह से यह पानी वापिस लौटता है बैकवाटर की वजह से ही जिले में बाढ जैसे हालत पैदा होते है. दो दिनों से बरसात न होने के बावजूद आज भी मार्ग बंद होने का यह मुख्य कारण है. इरई के गेट बंद किए जाने से शहर वासियों ने राहत की सांस ली है.

आज रात सास्ती मार्ग शुरु होने की संभावना
इरई बांध के दरवाजे बंद किए जाने से वर्धा नदी का जलस्तर घट रहा है. इसकी वजह से बल्लारपुर से सास्ती होकर राजुरा जाने वाला मार्ग शुक्रवार की रात 10 बजे के बाद शुरु होने की संभावना है. क्योंकि बल्लारपुर और सास्ती के बीच एक ऊंचा पुल है किंतु सास्ती गांव के पास नाले में पानी की वजह से यह मार्ग ठप पड जाता है. किंतु जिस तेजी से पानी कम हो रहा है रात में यह मार्ग शुरु होने की संभावना है.