रायपुर- हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को अब से थोड़ी देर पहले सुबह तेलीबांधा तालाब से पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल के नेतृत्व में 3000 स्कूली बच्चों ने शास्त्री चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में बीजेपी सांसद सुनील सोनी सभी राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित रहे।
बता दें कि भारत की आज़ादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देशभर में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है । इस स्वतंत्रता दिवस को यादगार बनाने, लोगों में देशभक्ति का जज्बा जगाने और राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जुलाई को हर घर तिरंगा अभियान को सशक्त करने का आहवान किया ।
उन्होंने ट्वीट के जरिए तेरह से पंद्रह अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रध्वज फहराने की अपील लोगों से की । प्रधानमंत्री ने कहा कि 22 जुलाई 1947 के दिन तिरंगा को अंगीकार किया गया । इसलिए हर भारतीय को तिरंगा पर गर्व होना चाहिए । केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी साहस, शांति और सच्चाई के प्रतीक तिरंगा को हर घर में लगाने की अपील लोगों से की । इसका असर यह हुआ की लोग स्वमेव ही हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने में जुट गए हैं ।
भारत देश के स्वतंत्रता की 75 साल पूरे होने का जश्न ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत भारत देश में का शुभारंभ किया गया है। आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी जी द्वारा की शुरुआत साबरमती आश्रम से एक पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया था। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 2022 को आजादी के 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से फहराने एवं अपनी सोशल मीडिया में डिस्प्ले फोटो लगाने की आग्रह किया है। जो स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने के लिए आगे बढ़ने की प्रेरणा देंगे 15 अगस्त 2023 को समाप्त होगा।