गौठान की हकीकत जानने किचड़,दलदल को पार कर वर्मी टेंक का किया निरीक्षण दिया आवाश्यक दिशा निर्देश
बेहराडीही में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
शेख हसन मैनपुर – गरियाबंद जिले के कलेक्टर प्रभात मलिक आज शनिवार को दोपहर 12 बजे अचानक मैनपुर विकासखण्ड के विशेष पिछड़ी कमार जनजाति ग्राम बेहराडीही पहुंचे और झमाझम बारिश के बीच भींगते हुए जहां शासन के द्वारा संचालित विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे वहीं गौठान की सही वस्तु स्थिति जानने आईएएस अफसर किचड़ दलदल को पैदल पारकर वर्मी टेंक व अन्य निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया साथ ही सभी निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समय सीमा के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव, एसडीएम हितेश पिस्दा, जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, जनपद पंचायत मैनपुर सीईओ अनुपम आशिष टोप्पो ,नायब तहसीलदार आदि स्थानीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे
बेहराडीही में कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया पौधारोपण
बेहराडीही पहुंचे गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव सभापति लोकेश्वरी नेताम ने पौधारोपण किया साथ ही मैनपुर क्षेत्र के स्कूल आश्रम, छात्रावास, अस्पताल,स्वामी आत्मानंद स्कूल सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का कलेक्टर द्वारा निरिक्षण किया जा रहा है जिससे अधिकारी कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है
https://chat.whatsapp.com/KzAVJFbnaRE9Eibi9edID हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक को क्लिक करें