एक स्थानीय वन अधिकारी ने बताया कि 20 से अधिक हाथियों का झुंड भैंसबोड गांव में घुस आया और तीन घरों को तहस-नसह कर दिया।
मानपुर – छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के हमले की अलग-अलग घटनाओं में एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। ये तीनों घटनाएं गुरुवार को हुईं। अधिकारियों ने बताया, राजनांदगांव जिले के मोहला इलाके में हाथियों ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला। वहीं बालोद जिले में भी इसी तरह की घटना में महिला की मौत हो गयी।
एक स्थानीय वन अधिकारी ने बताया कि 20 से अधिक हाथियों का झुंड भैंसबोड गांव में घुस आया और तीन घरों को तहस-नसह कर दिया। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हाथियों के झुंड ने व्यक्ति को कुचल कर मार डाला। इसी गांव में अधिकारियों की चेतावनी के बावजूद एक अन्य व्यक्ति रामभरोसे (45) शाम को जंगल के अंदर चला गया। हाथियों के उसी झुंड ने उसे भी कुचलकर मार डाला। अधिकारियों ने बताया कि तीसरी घटना पड़ोस के बालोद के सोहतारा गांव में हुई। यहां हाथियों ने 65 वर्षीय महिला मोतिन बाई नागवंशी को कुचल कर मार डाला।
प्रत्येक मृतक के परिवार के सदस्यों को 25,000 रुपये की तत्काल सहायता दी गई, जबकि शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद दिया जाएगा।